स्व० शांति एवं पी एन भट्टाचार्य स्मारक फुटबॉल प्रतियोगिता 19 जनवरी से

19 जनवरी से स्व० शांति एवं पी एन भट्टाचार्य स्मारक फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। अधिक जानकारी एवं इच्छुक टीम खेल संस्थान विद्यालय अपनी प्रविष्टि 17 जनवरी साय 6 बजे तक फुटबॉल प्रशिक्षक संजय भट्टाचार्य गणेश सिंह इंद्रनील घोष रवि सोंधिया को दे सकते है

By Rajneesh MishraEdited By: Publish:Thu, 14 Jan 2021 12:25 PM (IST) Updated:Thu, 14 Jan 2021 12:25 PM (IST)
स्व० शांति एवं पी एन भट्टाचार्य स्मारक फुटबॉल प्रतियोगिता 19 जनवरी से
9 जनवरी से स्व० शांति एवं पी एन भट्टाचार्य स्मारक फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

प्रयागराज, जेएनएन। लूकरगंज क्लब मैदान पर आगामी 19 जनवरी से स्व० शांति एवं पी एन भट्टाचार्य स्मारक फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। अधिक जानकारी एवं इच्छुक टीम, खेल संस्थान, विद्यालय अपनी प्रविष्टि 17 जनवरी साय: 6 बजे तक फुटबॉल प्रशिक्षक संजय भट्टाचार्य , गणेश सिंह , इंद्रनील घोष,  रवि सोंधिया को दे सकते है

राहुल व श्रेयस ने नंदकिशोर सिंह पीजी कॉलेज को दिलाई दूसरी जीत

नंदकिशोर सिंह पीजी कॉलेज ने विराट स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब को 86 रन से हराकर 14वीं नियाज हसन टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। केपी कॉलेज मैदान पर बुधवार को खेले गए इस मैच में विजेता टीम के राहुल राजपाल की आतिशी पारी (87 रन, 59 गेंद, 11 चौके, 3 छक्के) और श्रेयस सिंह की सटीक गेंदबाजी (4-1-14-4) ने इस जीत में अहम भूमिका निभाई।

नंदकिशोर सिंह पीजी कॉलेज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 182 रन (राहुल राजपाल 87, रवींद्र आनंद 31, आर्यन सिंह 25, एस सिंह 15 अविजित रन, पंकज ओझा 2/26, अक्षत गुप्ता 2/27, इश्तियाक अली 1/31) बनाए। जवाब में विराट स्पोर्ट्स क्लब इतने ही ओवर में नौ विकेट खोकर 96 रन (विजय कुमार 28, ध्रुव पांडेय 16 नाबाद, रॉबिन पांडेय 16 रन, श्रेयस सिंह 4/14, राहुल राजपाल 1/10, रितिक श्रीवास्तव 1/12, रुद्रांश सिंह 1/25, हर्ष शर्मा 1/29) ही बना सका। शिशिर मेहरोत्रा व धीरज अवस्थी मैच में अंपायर और प्रितेश सोनकर स्कोरर रहे। प्रतियोगिता का अगला मैच 16 जनवरी को विराट स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब एवं फाफामऊ क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा।

chat bot
आपका साथी