कुंभ श्रद्धालुओं से पार्किंग शुल्क के साथ 18 फीसद वसूलेंगे जीएसटी

कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं से पार्किंग शुल्क के साथ 18 फीसद जीएसटी वसूली जाएगी। मेला क्षेत्र में 95 पार्किंग स्‍थल बनेंगे।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 19 Dec 2018 05:12 PM (IST) Updated:Wed, 19 Dec 2018 05:12 PM (IST)
कुंभ श्रद्धालुओं से पार्किंग शुल्क के साथ 18 फीसद वसूलेंगे जीएसटी
कुंभ श्रद्धालुओं से पार्किंग शुल्क के साथ 18 फीसद वसूलेंगे जीएसटी

प्रयागराज : कुंभ में आने वाले श्रद्धालु यदि अपने वाहन पार्किंग स्थल पर खड़ा करते हैं तो उन्हें पार्किंग शुल्क के साथ ही 18 प्रतिशत जीएसटी भी देना होगा। कुंभ मेला प्राधिकरण की ओर से किए गए टेंडर में यह शुल्क निर्धारित किया गया है। संगम क्षेत्र के कुछ स्थानों पर यह शुल्क लिया भी जाने लगा है। जीएसटी के नाम पर अधिक रुपये की मांग करने पर लोग इसका विरोध भी कर रहे हैं।

वाहनों के लिए मेला क्षेत्र में 95 स्थान चिह्नित

कुंभ मेला प्राधिकरण की ओर से वाहन खड़ा करने के लिए 95 स्थानों को चिह्नित किया गया है। इसके लिए तीन प्रतिष्ठानों को टेंडर दिया गया है। यह टेंडर दिसंबर से 31 मार्च तक के लिए किया गया है। इसमें साइकिल, मोटर साइकिल, बस आदि वाहनों का पार्किंग शुल्क पांच रुपये से 200 रुपये तक निर्धारित किया गया है। इतना ही नहीं पार्किंग शुल्क के साथ-साथ 18 प्रतिशत जीएसटी भी वसूला जाएगा। जगह-जगह पार्किंग शुल्क का बोर्ड भी लगा दिया गया है। इस पर पार्किंग शुल्क के साथ अलग से 18 प्रतिशत जीएसटी लेने की बात लिखी गई है। एक तरफ कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं वहीं कुंभ मेला प्राधिकरण द्वारा जीएसटी लगाए जाने पर लोगों में नाराजगी भी है।

यह है पार्किंग शुल्क

वाहन :   24 घंटा -  48 घंटा - 72 घंटा

साइकिल : पांच रु. - 10 रु. -  15 रु.

बाइक :  10 रु. - 20 रु. -  30 रु.

चार पहिया व ट्रैक्टर : 50 रु.- 100 रु.- 150 रु.

बस व टूरिस्ट बस : 200 रु. -400 रु. - 600 रुपये

(नोट-इस शुल्क के अतिरिक्त 18 प्रतिशत जीएसटी भी देना होगा)

95 स्थलों पर पार्किंग स्थल बनाया गया है। इसमें 18 प्रतिशत जीएसटी भी लगेगा। इसमें पार्किंग के साथ ही हम टॉयलेट, बाथरूम, खाने का रूम, सिक्योरिटी जैसी सुविधाएं भी दे रहे हैं।

-राजीव राय, उप मेला अधिकारी

chat bot
आपका साथी