आप भी जानिए, प्रयागराज शहर में आज कौन-कौन सी और कहां होने वाली हैं गतिविधियां

आप इस खबर को जरूर पढें ताकि आपको यह पता चल सके कि प्रयागराज शहर में आज शनिवार को कहां और कौन-कौन सी गतिविधि होने वाली है। जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच कहां पर कितने बजे से शुरू होगी।

By Rajneesh MishraEdited By: Publish:Sat, 06 Mar 2021 06:10 AM (IST) Updated:Sat, 06 Mar 2021 06:10 AM (IST)
आप भी जानिए, प्रयागराज शहर में आज कौन-कौन सी और कहां होने वाली हैं गतिविधियां
शहर में होने वाली तमाम गतिविधियों की सूचना यहां प्रस्तुत है।

प्रयागराज, जेएनएन। आप इस खबर को जरूर पढें ताकि आपको यह पता चल सके कि प्रयागराज शहर में आज शनिवार को कहां पर कौन-कौन सी गतिविधि होने वाली है। राजकीय लाल बहादुर शास्त्री होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज शांतिपुरम फाफामऊ में कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच कितने बजे से शुरू होगी। इसके अलावा शहर में होने वाली तमाम गतिविधियों की सूचना यहां प्रस्तुत है।

 लाहाबाद विश्वविद्यालय में अनशन

इविवि में छात्रसंघ बहाली के लिए छात्रों का अनशन सुबह नौ बजे से। विश्वविद्यालय में यह आंदोलन लंबे समय से अनवरत चल रहा है लेकिन इसका कोई नतीजा अब तक सामने नहीं आ सका है। 

कोरोना वायरस की जांच

राजकीय लाल बहादुर शास्त्री होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज शांतिपुरम में कोरोना जांच सुबह 10 बजे से।

समीक्षा बैठक

डीएम की अध्यक्षता में संगम सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक दिन में 11 बजे।

जागरूकता

- मिशन शक्ति के तहत सिविल लाइंस स्थित बस अड्डे पर जागरूकता कार्यक्रम सुबह 11 बजे।

आरती

- गंगा सेवा अभियानम् संस्था की ओर से रसूलाबाद घाट पर गंगा आरती शाम छह बजे।

- हरिहर गंगा आरती की ओर से रामघाट पर गंगा आरती शाम छह बजे।

- कोटेश्‍वर महादेव मंदिर शिवकुटी में आरती शाम सात बजे।

सत्संग

- कबीर आश्रम प्रीतमनगर में सत्संग शाम सात बजे से।

स्वच्छता अभियान

-परिवर्तन मानव संस्थान का संगम तट पर स्वच्छता अभियान सुबह नौ बजे।

बैठक

-प्रयाग धर्मसंघ के पदाधिकारियों की बैठक दारागंज स्थित कार्यालय पर शाम पांच बजे।

आगमन

- लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्यक्ष प्रयागराज सर्किट हाउस आएंगे रात आठ बजे।

chat bot
आपका साथी