आप भी जानिए, प्रयागराज शहर में आज कौन-कौन सी और कहां होने वाली हैं गतिविधियां

आप इस खबर को जरूर पढें ताकि आपको यह पता चल सके कि प्रयागराज शहर में आज गुरूवार को कहां और कौन-कौन सी गतिविधि होने वाली है। बसवार कूड़ा निस्तारण प्लांट में प्लास्टिक से डीजल बनाने वाले संयंत्र का उदघाटन दोपहर कितने बजे होगा

By Ankur TripathiEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 06:00 AM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 06:00 AM (IST)
आप भी जानिए, प्रयागराज शहर में आज कौन-कौन सी और कहां होने वाली हैं गतिविधियां
शहर में होने वाली तमाम गतिविधियों की सूचना यहां प्रस्तुत है।

प्रयागराज, जेएनएन। आप इस खबर को जरूर पढें ताकि आपको यह पता चल सके कि प्रयागराज शहर में आज गुरूवार को कहां और कौन-कौन सी गतिविधि होने वाली है। बसवार कूड़ा निस्तारण प्लांट में प्लास्टिक से डीजल बनाने वाले संयंत्र का उदघाटन दोपहर कितने बजे होगा और राजकीय लाल बहादुर शास्त्री होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज शांतिपुरम में कोरोना जांच कितने बजे होना है। शहर में होने वाली तमाम गतिविधियों की सूचना यहां प्रस्तुत है।

प्रयाग संगीत समिति का दो दिवसीय 83वां दीक्षांत समारोह आज से

प्रयाग संगीत समिति गुरुवार को 83वां दीक्षांत समारोह मनाएगा। शाम छह बजे से प्रारंभ दो दिवसीय कार्यक्रम में 46 विद्यार्थियों को स्वर्ण और रजत पदक प्रदान किए जाएंगे। साथ ही मंच पर विभिन्न प्रस्तुतियों के आयोजन भी होंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति यशवंत शर्मा मौजूद रहेंगे। 

प्लांट का उद्घाटन

-बसवार कूड़ा निस्तारण प्लांट में प्लास्टिक से डीजल बनाने वाले संयंत्र का दोपहर 12 बजे उद्घाटन।

मिशन शक्ति के तहत जागरूकता कार्यक्रम

-मिशन शक्ति के तहत सिविल लाइंस स्थित रोडवेज बस अड्डे पर जागरूकता कार्यक्रम सुबह 11 बजे। 

विशेष डाक कवर का अनावरण 

इलाहाबाद के विजयनगरम हॉल में विशेष डाक कवर का अनावरण तीन बजे।  

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में अनशन

इविवि में छात्रसंघ बहाली के लिए छात्रों का अनशन सुबह नौ बजे से। विश्वविद्यालय में यह आंदोलन लंबे समय से अनवरत चल रहा है लेकिन इसका कोई नतीजा अब तक सामने नहीं आ सका है।

कोरोना वायरस की जांच

राजकीय लाल बहादुर शास्त्री होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज शांतिपुरम में कोरोना जांच सुबह 10 बजे से।

बैठक

- भाजपा महानगर इकाई की बैठक कार्यालय में एक बजे। 

- अटेवा पेंशन बचाओ मंच की बैठक सरस्वती घाट पर एक बजे।

chat bot
आपका साथी