आप भी जानिए, प्रयागराज शहर में आज कौन-कौन सी और कहां होने वाली हैं गतिविधियां

आप इस खबर को जरूर पढें ताकि आपको यह पता चल सके कि प्रयागराज शहर में आज मंगलवार को कहां और कौन-कौन सी गतिविधि होने वाली है। मिशन शक्ति के तहत सिविल लाइंस स्थित रोडवेज बस अड्डे पर जागरूकता कार्यक्रम सुबह कितने बजे से होगा

By Ankur TripathiEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 10:11 PM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 06:00 AM (IST)
आप भी जानिए, प्रयागराज शहर में आज कौन-कौन सी और कहां होने वाली हैं गतिविधियां
शहर में होने वाली तमाम गतिविधियों की सूचना यहां प्रस्तुत है।

प्रयागराज, जेएनएन। आप इस खबर को जरूर पढें ताकि आपको यह पता चल सके कि प्रयागराज शहर में आज मंगलवार को कहां और कौन-कौन सी गतिविधि होने वाली है। मिशन शक्ति के तहत सिविल लाइंस स्थित रोडवेज बस अड्डे पर जागरूकता कार्यक्रम सुबह कितने बजे से होगा और राजकीय लाल बहादुर शास्त्री होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज शांतिपुरम में कोरोना जांच कितने बजे होना है। शहर में होने वाली तमाम गतिविधियों की सूचना यहां प्रस्तुत है।

मिशन शक्ति के तहत जागरूकता कार्यक्रम

-मिशन शक्ति के तहत सिविल लाइंस स्थित रोडवेज बस अड्डे पर जागरूकता कार्यक्रम सुबह 11 बजे। 

कोरोना वायरस की जांच

राजकीय लाल बहादुर शास्त्री होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज शांतिपुरम में कोरोना जांच सुबह 10 बजे से। इधर कुछ समय से कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ने की खबरों के बीच कोरोना से बचाव के उपाय अपनाने की बेहद जरूरत है। वायरस फिर से न तेजी से फैले इसके लिए जरूरी है कि  लोग दो गज की दूरी बनाए रखने के साथ ही मास्क भी जरूर लगाएं ताकि किसी तरह का जोखिम नहीं रहे। कोई लक्षण दिखने पर जांच कराने से भी कतई नहीं हिचकिचाएं।

जिला कार्य समिति की बैठक  

- उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद प्रयागराज की जिला कार्य समिति की बैठक सेवा समिति विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में 11 बजे। 

क्रिकेट प्रतियोगिता

- त्रिवेणीपुरम मैदान पर क्रिकेट प्रतियोगिता दोपहर एक बजे से  

बमरौली में सत्संग

- सहज योग आश्रम बमरौली में संत महात्माओं का प्रवचन शाम सात बजे से।

नाटक का मंचन

- एनसीजेडसीसी में नाटक 'डरामा का मंचन शाम छह बजे से  

chat bot
आपका साथी