आप भी जानिए, प्रयागराज शहर में आज कौन-कौन सी और कहां होने वाली हैं गतिविधियां

आप इस खबर को जरूर पढें ताकि आपको यह पता चल सके कि प्रयागराज शहर में आज रविवार को कहां और कौन-कौन सी गतिविधि होने वाली है। श्री ठाकुरदीन केसरवानी ट्रस्ट के द्विवार्षिक चुनाव के लिए मतदान कितने बजे से होगी

By Ankur TripathiEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 06:00 AM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 06:00 AM (IST)
आप भी जानिए, प्रयागराज शहर में आज कौन-कौन सी और कहां होने वाली हैं गतिविधियां
शहर में होने वाली तमाम गतिविधियों की सूचना यहां प्रस्तुत है

प्रयागराज, जेएनएन। आप इस खबर को जरूर पढें ताकि आपको यह पता चल सके कि प्रयागराज शहर में आज रविवार को कहां और कौन-कौन सी गतिविधि होने वाली है। श्री ठाकुरदीन केसरवानी ट्रस्ट के द्विवार्षिक चुनाव के लिए मतदान कितने बजे से होगी और पंजाबी सभा की ओर से निश्शुल्क चिकित्सा शिविर पंजाबी सभा नेतानगर कीडगंज में कितने बजे होना है। शहर में होने वाली तमाम गतिविधियों की सूचना यहां प्रस्तुत है।

कोरोना वायरस की जांच

राजकीय लाल बहादुर शास्त्री होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज शांतिपुरम में कोरोना जांच सुबह 10 बजे से। इधर कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने से इस बात की जरूरत है कि गाइडलाइन का पालन करते हुए मास्क जरूर  लगाएं और कोई लक्षण दिखने पर जाचं कराने भी फौरन पहुंच जाएं ताकि संक्रमण और न फैले

मिशन शक्ति के तहत जागरूकता कार्यक्रम

- मिशन शक्ति के तहत सिविल लाइंस स्थित रोडवेज बस अड्डे पर जागरूकता कार्यक्रम सुबह 11 बजे। 

ट्रस्ट चुनाव

- श्री ठाकुरदीन केसरवानी ट्रस्ट के द्विवार्षिक चुनाव के लिए मतदान सुबह नौ बजे। 

चिकित्सा शिविर

 पंजाबी सभा की ओर से निश्शुल्क चिकित्सा शिविर पंजाबी सभा नेतानगर कीडगंज में दिन में 10 बजे से। 

रैदास जयंती

- डॉ. आंबेडकर वेलफेयर एसोसिएशन (दावा) की ओर से रैदास जयंती कार्यक्रम बाकराबाद स्थित डॉ. आंबेडकर पार्क में दोपहर 12 बजे।  

chat bot
आपका साथी