आप भी जानिए, प्रयागराज शहर में आज कौन-कौन सी और कहां होने वाली हैं गतिविधियां

आप इस खबर को जरूर पढें ताकि आपको यह पता चल सके कि प्रयागराज शहर में आज शनिवार को कहां और कौन-कौन सी गतिविधि होने वाली है। शहर मे कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच कहां पर और कितने बजे से होगी।

By Rajneesh MishraEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 06:10 AM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 06:10 AM (IST)
आप भी जानिए, प्रयागराज शहर में आज कौन-कौन सी और कहां होने वाली हैं गतिविधियां
शहर में होने वाली तमाम गतिविधियों की सूचना यहां प्रस्तुत है।

रयागराज, जेएनएन। आप इस खबर को जरूर पढें ताकि आपको यह पता चल सके कि प्रयागराज शहर में आज शनिवार को कहां और कौन-कौन सी गतिविधि होने वाली है। एनसीजेडसीसी मेें पांच दिवसीय नाट्य महोत्सव के तहत आज कौन से नाटक का मंचन होगा और त्रिवेणीपुरम ग्राउंड में क्रिकेट प्रतियोगिता कितने बजे से शुरू होगी । शहर में शनिवार होने वाली तमाम गतिविधियों की सूचना यहां प्रस्तुत है।

जांच

राजकीय लाल बहादुर शास्त्री होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज शांतिपुरम में कोरोना जांच सुबह 10 बजे से।

भंडारा

- माघ मेला क्षेत्र के सेक्टर दो स्थित हरिहर गंगा आरती के शिविर में भंडारा सुबह आठ बजे से।

रक्तदान

प्रयागराज चैरिटेबिल ब्लड बैंक टैगोर टाउन में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर सुबह 10 बजे से।

शहादत दिवस

- इलाहाबाद जन कल्याण समिति की ओर से सुलेमसराय स्थित चंद्रशेखर प्रतिमा स्थल पर शहादत दिवस का आयोजन दोपहर बारह बजे से

कैंप

- खाद्य लाइसेंस एवं पंजीकरण के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग का कैंप रानी देवी धर्मशाला निकट पुलिस बूथ हटिया चौराहा मुट्ठीगंज में दोपहर 12 बजे से।

क्रिकेट

- त्रिवेणीपुरम मैदान पर क्रिकेट प्रतियोगिता दोपहर एक बजे से

नाटक

- एनसीजेडसीसी में नाटक 'किसी और का सपनाÓ का मंचन शाम साढ़े छह बजे

chat bot
आपका साथी