आप भी जानिए, प्रयागराज शहर में आज कौन-कौन सी होने वाली हैं गतिविधियां

आप इस खबर को जरूर पढें ताकि आपको यह पता चल सके कि प्रयागराज शहर में आज सोमवार को कहां पर कौन-कौन सी गतिविधि होने वाली है। कोरोना वायरस के संक्रमण की कहां पर ओर कितने बजे से होगी।

By Rajneesh MishraEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 05:10 AM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 05:10 AM (IST)
आप भी जानिए, प्रयागराज शहर में आज कौन-कौन सी होने वाली हैं गतिविधियां
आप इस खबर को पढें ताकि यह पता चल सके कि शहर में आज कौन-कौन सी गतिविधि होने वाली है।

 प्रयागराज, जेएनएन। आप इस खबर को जरूर पढें ताकि आपको यह पता चल सके कि शहर में आज सोमवार को कहां पर कौन-कौन सी गतिविधि होने वाली है। इलाहाबाद विश्‍वविदयालय में छात्रसंघ बहाली के लिए छात्रों का अनशन छात्रसंघ भवन पर कितने बजे होना है। शहर में होने वाली तमाम गतिविधियों की सूचना यहां प्रस्तुत है।

जांच

राजकीय लाल बहादुर शास्त्री होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज शांतिपुरम में कोरोना जांच सुबह 10 बजे से। कोरोना का कहर धीरे धीरे कम हो  रहा है। लेकिन जब तक यह बीमारी पूरी तरह से समाप्‍त नहीं हो जाती है तब तक हमें कोविड गाइड लाइन का पूरी तरह से पालन करना है।

कथा

-श्रीराम कथा आयोजन समिति द्वारा आचार्य शांतनु महाराज की कथा का आयोजन प्रिया गार्डन राजापुर में दोपहर तीन बजे।

टेनिस

- जिमखाना टेनिस एकेडमी में टेनिस प्रतियोगिता दोपहर बारह बजे से

क्रिकेट

- काटजू मैदान में क्रिकेट प्रतियोगिता सुबह दस बजे से

जागरूकता

- मिशन शक्ति के तहत सिविल लाइंस बस अड्डे पर जागरूकता कार्यक्रम सुबह 11 बजे।

सम्मान

कोरोना वॉरियर्स का सम्मान और प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम बेली अस्पताल के लॉन में दोपहर 12.30 बजे।

बैठक

-अटेवा पेंशन बचाओ मंच की बैठक 12 बजे परेड मैदान में।

कार्यशाला

- जीजीआइसी में बालिकाओं में रचनात्मकता विकसित करने के लिए कार्यशाला एक बजे।

chat bot
आपका साथी