किशोरी लाल अकादमी ने दौलत हुसैन को 54 रन से हराया

किशोरी लाल एकेडमी ने अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता में दौलत हुसैन को हराकर पूरे अंक जुटाए। दौलत हुसैन को 54 रन से हराया।

By Edited By: Publish:Fri, 26 Apr 2019 07:30 AM (IST) Updated:Fri, 26 Apr 2019 07:31 AM (IST)
किशोरी लाल अकादमी ने दौलत हुसैन को 54 रन से हराया
किशोरी लाल अकादमी ने दौलत हुसैन को 54 रन से हराया
प्रयागराज : यश हॉस्पिटल ट्रॉफी अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता में किशोरी लाल क्रिकेट अकादमी को जीत मिली। उसने दौलत हुसैन अकादमी को 54 रन से हराकर पूरे अंक जुटाए।
 डीएवी मैदान पर किशोरी लाल अकादमी ने 30 ओवर में 190 रन बनाया। अभिषेक पाडेय ने 37, आकाश गुप्त ने 32, प्रमोद ने 26 रन बनाया। जबकि गेंदबाजी करते हुए ध्रुव केसरवानी ने 29 रन देकर तीन, मो. हमजा ने 39 रन देकर दो विकेट लिया। जवाब में दौलत हुसैन अकादमी 27.5 ओवर में 136 रन ही बना पायी। यश केसरवानी ने सबसे अधिक 48 रन बनाए। गेंदबाज कुमुद दुबे ने 33 रन देकर चार, अभिषेक व रितेश दो-दो विकेट लिया।

स्टेडियम ब्वायज बना चैंपियन
स्टेडियम ब्वायज ने कर्नल एमआर शेरवानी क्रिकेट प्रतियोगिता में खिताबी जीत दर्ज की। आनंद शुक्ल इलेवन प्रतियोगिता की उपविजेता टीम रही। केपी कालेज मैदान पर खेले गए खिताबी मुकाबले में टास हारकर आनंद शुक्ल इलेवन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 38.5 ओवर में 166 रन बनाया। हर्षित सिंह चंदेल ने 56, रोहित मधवार ने 25, शुभ शर्मा ने 19 और कामिल खान ने 18 रनों का योगदान दिया। स्टेडियम ब्वायज की ओर से यश दयाल ने चार और सुव्रत तिवारी ने तीन विकेट लिया। जवाब में स्टेडियम ब्वायज ने 36.3 ओवर में सात विकेट खोकर 169 रन बनाकर जीत हासिल किया। अनुज सिंह परिहार ने 46, सौरभ त्रिपाठी ने 42, मो. शाहबाज ने 40 और आलोक त्रिपाठी ने नाबाद 25 रनों की पारी खेली। आनंद शुक्ल की तरफ से अमर काला ने तीन और शुभ शर्मा ने दो विकेट लिया।

जूनियर डिवीजन नॉक आउट क्रिकेट
इलाहाबाद क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित डॉ. रवि वर्मा जूनियर डिवीजन अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता शुक्रवार से शुरू हो रही है। एसीए के संयुक्त संयोजक सोमेश्वर पाडेय ने बताया कि प्रतियोगिता में 71 मैच खेले जाएंगे। अंकों के आधार पर छह टीमों को प्रवेश दिया गया है। इसमें ग्रुप ए में आनंद शुक्ला इलेवन, रामयश अकादमी। ग्रुप बी से रामबाबू पाल एकादश, नर्बदा प्रसाद इलेवन तथा ग्रुप सी में ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज, सैफ क्लब शामिल हैं। ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज और रामबाबू पाल एकादश को बाई दिया गया है। 26 अप्रैल को आनंद शुक्ला इलेवन और सैफ क्लब के बीच पहला क्वाटर फाइनल, 27 अप्रैल को नर्बदा प्रसाद और रामयश अकादमी के बीच दूसरा क्वाटर फाइनल मैच प्रात: 7.30 बजे से केपी कॉलेज मैदान पर होगा।
chat bot
आपका साथी