Kaushambi Coronavirus News: संक्रमित शिक्षक की मौत, छह माह पहले लगी थी नौकरी, पंचायत चुनाव में लगी थी डयूटी,कुशीनगर में थी तैनाती

Kaushambi Coronavirus News मतगणना के पश्चात 5 मई को वो घर कौशांबी आ गए और घर पर ही आइसोलेट होकर इलाज करने लगे लेकिन तबीयत में कुछ खास सुधार नही हुई जिस पर उन्होंने 9 मई को अपना आरटीपीसीआर जांच कराई जिसमें 10 मई को जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

By Rajneesh MishraEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 01:36 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 01:36 PM (IST)
Kaushambi Coronavirus News: संक्रमित शिक्षक की मौत, छह माह पहले लगी थी नौकरी, पंचायत चुनाव में लगी थी डयूटी,कुशीनगर में थी तैनाती
कोरोना वायरस से संक्रमित एक और शिक्षक की मौत हो गई।

प्रयागराज, जेएनएन। यूपी में त्रिस्तरीय पंचायत के दौरान कोरोना संक्रमण के पश्चात  शिक्षकों की मौत  का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है।कौशांबी जनपद के एक शिक्षक की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हो गई। जनपद के नेवादा ब्लॉक के ग्राम व पोस्ट तिल्हापुर निवासी सतीश कुमार का चयन 69000 शिक्षक भर्ती में हुआ था। वह कुशीनगर जनपद के रामकोला ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय कुसमहा में तैनात थे। विभाग द्वारा अभी तक उनका वेतन भी नही लग पाया था। उनकी ड्यूटी पहले पंचायत  चुनाव फिर मतगणना में लगायी गयी थी। चुनाव के दौरान ही उन्हें बुखार व खांसी आने लगी थी।

पांच मई को घर पहुंचे तो शिक्षक की तबीयत थी खराब, जांच में रिपोर्ट आई पॉजीटिव

मतगणना के पश्चात 5 मई को वो घर कौशांबी  आ गए और घर पर ही आइसोलेट होकर इलाज करने लगे, लेकिन तबीयत में कुछ खास सुधार नही हुई जिस पर उन्होंने 9 मई को अपना आरटीपीसीआर जांच कराई जिसमें 10 मई को जांच रिपोर्ट पॉजिटिव  आने पर स्वजन तथा स्वास्थ्य और खराब होने उन्हें 11 मई को  आनन फानन में  जिला अस्पताल मंझनपुर ले गए। वहां से उन्‍हें एसआरएन अस्पताल प्रयागराज रेफर कर दिया गया। जहां पर कुछ देर देखने के बाद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सतीश की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है। उनके दो छोटे बच्चे अनुराग चौधरी (13) व आयुष चौधरी (9) हैं। पत्नी संगीत चौधरी की आंखों से आंसू थम नहीं रहे हैं।

chat bot
आपका साथी