सरेराह युवक का गला दबाकर छीन ली रकम, शिकायत पर कौशांबी के एएसपी ने इंस्पेक्टर को दिए जांच के आदेश
कौशांबी जनपद के कोखराज थाना क्षेत्र के दशरथपुर बिसारा गांव में पुरानी रंजिश को लेकर तीन लोगों ने एक युवक को सरेराह बेहरमी से पीटा और गला दबाकर हत्या का प्रयास किया। इस बीच कुछ लोगों ने ललकारा तो युवक के पास रहे पांच हजार रुपये छीनकर हमलावर भाग निकले
प्रयागराज, जेएनएन। कौशांबी जनपद के कोखराज थाना क्षेत्र के दशरथपुर बिसारा गांव में पुरानी रंजिश को लेकर तीन लोगों ने एक युवक को सरेराह बेहरमी से पीटा और गला दबाकर हत्या का प्रयास किया। इस बीच कुछ लोगों ने ललकारा तो युवक के पास रहे पांच हजार रुपये छीनकर हमलावर भाग निकले। शिकायत पर अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर ने इंस्पेक्टर को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
आपसी विवाद में अंजाम दी वारदात
दशरथपुर बिसारा निवासी धर्मवीर ने गांव के बाहर पान की दुकान खोल रखी है। उसका गांव के ही एक व्यक्ति से भूमि पर कब्जे को लेकर पुरानी रंजिश चली आ रही है। इसे लेकर अक्सर विवाद की स्थिति बनी रहती है। धर्मवीर का कहना है कि 17 फरवरी की शाम करीब सात बजे वह दुकान बंद कर अपने घर लौट रहा था। इस बीच विरोधी युवक अपने दो साथियों के साथ उसे रास्ते में मिला और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर तीनों ने उसकी जमकर पिटाई की। गला दबाकर हत्या का प्रयास किया। जेब में रखी रकम हमलावरों ने निकाल ली। किसी तरह चंगुल से छूटे धर्मवीर ने शोर मचाया तो कुछ लोगों ने ललकारा। इस पर युवक धमकी देते हुए भाग निकले। पीडि़त ने थाने में शिकायत की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित ने बुधवार को एएसपी से गुहार लगाई।
आंगनबाड़ी केंद्र का ताला तोड़ चोरी
मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के दीवरकोतारी स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों रुपये का सामान पार कर दिया। जानकारी होने पर केंद्र की कार्यकर्ता ने कोतवाली में शिकायत की। दीवर कोतारी गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में तैनात कार्यकर्ता सुनीता देवी ने बताया कि मंगलवार को केंद्र बंद होने के बाद वह घर चली गईं। रात को चोरों ने गांव में धावा बोला और केंद्र में लगा ताला तोड़ दिया। चोरों ने कक्ष में रखी 30 कुर्सी, बर्तन व दरी आदि सामान पार कर दिया। सुबह जब कुछ ग्रामीणों ने ताला टूटा देखा तो कार्यकर्ता सुनीता को जानकारी दी। शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।