क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में ज्वाला देवी के विद्यार्थियों का दबदबा, 14 पदकों पर कब्जा Prayagraj News

चक्का फेंक में अरुण गोला फेंक में सिद्धार्थ हैमर थ्रो में अफसार 100 व 200 मीटर व लंबी कूद में अर्पित 400 और 600 मीटर में हर्ष व 100 मीटर में नीरज स्वर्ण पदक जीते।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 16 Oct 2019 08:21 AM (IST) Updated:Wed, 16 Oct 2019 08:21 AM (IST)
क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में ज्वाला देवी के विद्यार्थियों का दबदबा, 14 पदकों पर कब्जा Prayagraj News
क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में ज्वाला देवी के विद्यार्थियों का दबदबा, 14 पदकों पर कब्जा Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, सिविल लाइंस के विद्यार्थियों का 32 वीं क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में दबदबा रहा। यहां के खिलाडिय़ों ने कुल 14 पदकों पर कब्जा किया। 11 से 14 अक्टूबर तक भानी देवी गोयल, झांसी में विद्या भारती की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने नौ स्वर्ण और पांच रजत पदक जीते।

अरुण, सिद्धार्थ, अहमद, अर्पित, हर्ष और नीरज को स्वर्ण पदक मिला

चक्का फेंक में अरुण सिंह, गोला फेंक में सिद्धार्थ राणा और हैमर फेंक में अफसार अहमद ने एक-एक स्वर्ण पदक जीते। जबकि 100 मीटर, 200 मीटर और लंबी कूद में अर्पित कुमार सरोज ने तीन, 400 और 600 मीटर में हर्ष चौधरी ने दो और 100 मीटर में नीरज कुमार यादव ने एक स्वर्ण पदक जीते। विजयी विद्यार्थियों के वापस आने पर ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, सिविल लाइंस के  प्रधानाचार्य युगल किशोर मिश्र, काशी प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री डॉ. राम मनोहर, प्रदेश निरीक्षक रामजी सिंह, क्षेत्रीय शारीरिक प्रमुख जगदीश सिंह ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। विद्यालय के अध्यक्ष शरद कुमार गुप्त, प्रबंधक भार्गव और कोषाध्यक्ष सुरेश श्रीवास्तव ने छात्रों, कोच विजय मौर्य एवं अजीत सिंह को बधाई दी।

डॉ. अनूप बने अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता के चयनकर्ता

65 वीं प्रदेशीय विद्यालयीय सीके नायडू अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता-2019-20 के लिए सीएवी इंटर कॉलेज के क्रीड़ाध्यक्ष डॉ. अनूप कुमार श्रीवास्तव को प्रदेशीय चयनकर्ता नियुक्त किया गया है। यह प्रतियोगिता 17 से 19 अक्टूबर तक कानपुर में होगी। इसके पूर्व डॉ. अनूप नेशनल स्कूल टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप, आइजेपीएल टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप के कोच बनाए गए थे। राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता में स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से उन्हें चार बार तकनीकी चेयरमैन भी नियुक्त किया जा चुका है।

chat bot
आपका साथी