नगर निगम के जेसीबी ने गिराया बांस का कोट

स्थानीय थाना क्षेत्र के तुलापुर गांव में गुरुवार को सीसी रोड बनाने में अवरोधक बने बास के कोट को जेसीबी से हटा दिया। उक्त गांव में नगर निगम द्वारा सीसी मार्ग का निर्माण कराया जा रहा है। रास्ते में इसी गांव के प्रधान गुलाब यादव का बांस का कोट अवरोध पैदा कर रहा था।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 10:23 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 10:23 PM (IST)
नगर निगम के जेसीबी ने गिराया बांस का कोट
नगर निगम के जेसीबी ने गिराया बांस का कोट

संसू, झूंसी : स्थानीय थाना क्षेत्र के तुलापुर गांव में गुरुवार को सीसी रोड बनाने में अवरोधक बने बास के कोट को जेसीबी से हटा दिया। उक्त गांव में नगर निगम द्वारा सीसी मार्ग का निर्माण कराया जा रहा है। रास्ते में इसी गांव के प्रधान गुलाब यादव का बांस का कोट अवरोध पैदा कर रहा था। गुरुवार की शाम नगर निगम के अधिकारी पर्वतन दल के साथ पहुंचे और जेसीबी से उसे हटा दिया। इस दौरान बांस के कोट के ऊपर गए बिजली के तार से बांस के छू जाने से कई बार चिगारी उठी। निगम के अधिकारियों ने बिजली कटवा कर फिर काम शुरू कराया। इस दौरान प्रधान की ओर से विरोध नहीं किया गया।

chat bot
आपका साथी