Internet Media : सावधान रहें, भड़काऊ पोस्ट को लेकर इंटरनेट मीडिया पर प्रयागराज पुलिस की है नजर

Internet Media इंटरनेट मीडिया पर आए दिन फेसबुक के माध्यम से कोई न कोई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ कोई न कोई आपत्तिजनक टिप्पणी होती रहती है। पुलिस भी इस ओर तत्काल कार्रवाई करती है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 09:45 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 09:45 AM (IST)
Internet Media : सावधान रहें, भड़काऊ पोस्ट को लेकर इंटरनेट मीडिया पर प्रयागराज पुलिस की है नजर
इंटरनेट मीडिया सेल में तैनात किए गए पुलिस कर्मियों को इस संबंध में विशेष दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं।

प्रयागराज, जेएनएन। इंटरनेट मीडिया पर प्रयागराज पुलिस की सख्त नजर है। आए दिन इस पर ऐसी कोई न कोई पोस्ट किया जा रहा है, जिससे शांति व्यवस्था को खतरा उत्पन्न हो सकता है। इंटरनेट मीडिया सेल में तैनात किए गए पुलिस कर्मियों को इस संबंध में विशेष दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं। विभिन्‍न साइटों पर अगर कोई आपत्तिजनक पोस्ट होती है तो तत्काल उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना देने को कहा गया है, ताकि समय रहते इस पर सार्थक कदम उठाए जा सके।

प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री पर आए दिन होती है आपत्तिजनक टिप्पणी

इंटरनेट मीडिया पर आए दिन फेसबुक के माध्यम से कोई न कोई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ कोई न कोई आपत्तिजनक टिप्पणी होती रहती है। पुलिस भी इस ओर तत्काल कार्रवाई करती है। हालांकि, इंटरनेट मीडिया पर इस तरह के आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले बहुत से आरोपित पुलिस की पकड़ से दूर रहते हैं। वजह ये फर्जी तरीके से फेसबुक बनाते हैं और इसी पर पोस्ट करते हैं।

दो माह में आठ मामले आए सामने

दो माह में इंटरनेट मीडिया पर आठ ऐसे मामले सामने आए हैं, जिसमें प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। कोतवाली, जार्जटाउन, धूमनगंज, मुट्ठीगंज समेत कई थानों में ऐसे मामले दर्ज भी हुए हैं। सभी रिपोर्ट पुलिस ने खुद वादी बनकर लिखवाया है।

समझदार हैं लोग, नहीं देते ध्यान

इंटरनेट मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वाले चाहे जो करें लेकिन लोग इतने समझदार हैं कि वे इस ओर ध्यान नहीं देते। आपसी भाईचारा बनाए रखने के लिए वह खुद इसकी आलोचना करते हैं। वे भी इन पोस्टों पर कोई टिप्पणी नहीं करते हैं।

chat bot
आपका साथी