Corona मरीजों को अस्‍पताल ले जानें से पहले पढ़ें यह खबर, जानें- प्रयागराज के प्रमुख अस्‍पतालों में आज बेड की क्‍या है स्थिति

प्रयागराज के प्रमुख कोविड-19 अस्‍पतालों में बेड की स्थिति। कमला नेहरू मेमोरियल हॉस्पिटल रेलवे अस्‍पताल स्‍वरूपरानी नेहरू अस्‍पताल (एसआरएन) तेज बहादुर सप्रू अस्‍पताल और नाजरेथ अस्‍पतालों में आज अभी तक आइसीयू एचडीयू आइएसओ 02 आइएसओ! 02 के साथ ही कहां वेंटिलेटर के बेड खाली हैं।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 01:06 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 01:06 PM (IST)
Corona मरीजों को अस्‍पताल ले जानें से पहले पढ़ें यह खबर, जानें- प्रयागराज के प्रमुख अस्‍पतालों में आज बेड की क्‍या है स्थिति
प्रयागराज के प्रमुख कोविड-19 अस्‍पतालों में आज अभी तक खाली बेडों की स्थिति आप भी जानें।

प्रयागराज, जेएनएन। कोरोना वायरस संक्रमित मरीज को आप शहर के कोविड अस्‍पताल में भर्ती कराने ले जा रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। हम आपको बताएंगे कि आज यानी शुक्रवार को शहर के प्रमुख सरकारी और प्रमुख अस्‍पतालों में बेड की क्‍या स्थिति है। यानी किस अस्‍पताल में बेड खाली है और किसमें मरीज को ले जाने से कोई लाभ नहीं। ऐसा इसलिए कि जब बेड ही नहीं होगा तो वहां जाने का क्‍या फायदा।  

कोविड-19 अस्‍पताल और वार्डों में बेडों की स्थिति पर डालें एक नजर 

हम आपको बता रहे हैं कि प्रयागराज के प्रमुख अस्‍पताल ये हैं। हासिमपुर रोड स्थित कमला नेहरू मेमोरियल हॉस्पिटल, नवाब यूसुफ रोड पर स्थित रेलवे अस्‍पताल, महात्‍मा गांधी रोड स्थित स्‍वरूपरानी नेहरू अस्‍पताल (एसआरएन), स्‍टैनली रोड स्थित तेज बहादुर सप्रू अस्‍पताल और कमला नेहरू रोड पर हाथी पार्क के निकट स्थित नाजरेथ अस्‍पताल। इन अस्‍पतालों में जानें आज आइसीयू, एचडीयू, आइएसओ 02, आइएसओ! 02 के साथ ही कहां वेंटिलेटर के खाली बेडों की स्थिति।  

कमला नेहरू मेमोरियल हॉस्पिटल (शुक्रवार सुबह 10.59 बजे तक की स्थिति)

आइसीयू (इंटेंसिव केयर यूनिट)- 5 की क्षमता है 5 खाली।

एचडीयू (हाई डिपेंडेंसी यूनिट)- यहां एक भी नहीं।

आइएसओ 02 (आइसोलेशन वार्ड बिथआउट ऑक्‍सीजन)- 12 की क्षमता है 10 खाली।

वेंटिलेटर - 1 है और वह खाली। 

रेलवे अस्‍पताल नवाब यूसुफ रोड ( शुक्रवार सुबह 8.20 बजे तक की स्थिति)

आइसीयू- 7 की क्षमता है लेकिन एक भी खाली नहीं।

एचडीयू- 12 की क्षमता है लेकिन एक भी खाली नहीं।

आइएसओ 02- 81 की क्षमता है 65 खाली।

आइएसओ! 02- एक की भी व्‍यवस्‍था नहीं।

वेंटिलेटर - 10 हैं सभी खाली।

स्‍वरूपरानी नेहरू अस्‍पताल (अपडेट नहीं, 13 मई को दोपहर 2.51 बजे तक की स्थिति)

आइसीयू- 314 की क्षमता है लेकिन 16 खाली।

एचडीयू- इसकी यहां व्‍यवस्‍था नहीं।

आइएसओ 02- 214 की क्षमता है 124 खाली।

आइएसओ! 02- एक की भी व्‍यवस्‍था नहीं।

वेंटिलेटर - 110 हैं 14 खाली। 

तेज बहादुर सप्रू अस्‍पताल (शुक्रवार सुबह सुबह 11.29 बजे तक की स्थिति)

आइसीयू- 20 की क्षमता है 13 खाली।

आइएसओ 02- 140 की क्षमता है 85 खाली।

आइएसओ! 02- एक की भी व्‍यवस्‍था नहीं।

वेंटिलेटर - 35 हैं जिनमें 32 खाली।

नाजरेथ (शुक्रवार सुबह सुबह 11.49 बजे तक की स्थिति)

आइसीयू- 9 की क्षमता है लेकिन 1खाली।

एचडीयू- इसकी यहां व्‍यवस्‍था नहीं।

आइएसओ! 02- इसकी यहां व्‍यवस्‍था नहीं।

वेंटिलेटर - 3 हैं लेकिन एक भी खाली नहीं।

chat bot
आपका साथी