नवरात्र में महंगाई ने तोड़ दी लोगों की 'कमर'

नवरात्र शुरू होते ही दाल आलू प्याज और फलों की कीमत में अचानक तेजी आ गई है। त्योहारी सीजन में रोजमर्रा की चीजों के दाम बढ़ने से बजट गड़बड़ा गया है। बढ़ती महंगाई से लोगों की कमर टूटती जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 07:47 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 07:47 PM (IST)
नवरात्र में महंगाई ने तोड़ दी लोगों की 'कमर'
नवरात्र में महंगाई ने तोड़ दी लोगों की 'कमर'

नवरात्र शुरू होते ही दाल, आलू, प्याज और फलों की कीमत में अचानक तेजी आ गई है। त्योहारी सीजन में रोजमर्रा की चीजों के दाम बढ़ने से बजट गड़बड़ा गया है। बढ़ती महंगाई से लोगों की कमर टूटती जा रही है। आलू और प्याज की कीमत ने लोगों के आंसू निकाल लिए हैं। दाल के रेट में वृद्धि होने से बिक्री पर भी असर पड़ने लगा है। प्रस्तुत है खास रिपोर्ट। केला, अनार और मौसमी के दाम में उछाल

सेब, पपीता, संतरा की कीमतों में फर्क नहीं आया लेकिन, केला, अनार और मौसमी के दामों में काफी वृद्धि हुई। केले की कीमत में 10 से 20 रुपये दर्जन, अनार में 40 से 60 और मौसमी के रेट में 30 रुपये किलो की बढ़ोतरी हुई है। ग्रामीण व्यापारियों ने की दाल खरीदने से तौबा

मुट्ठीगंज थोक गल्ला मंडी में दाल एवं अन्य खाद्यान्न खरीदने के लिए व्यापारी 40-50 किमी. दूर (ग्रामीण क्षेत्र) से भी आते हैं लेकिन, दाल की कीमत बढ़ने से ग्रामीण क्षेत्र के व्यापारियों ने दाल खरीदने से तौबा कर ली है। इससे बिक्री में दो-तीन दिनों से करीब 20 से 25 फीसद की गिरावट दर्ज की गई है। इलाहाबाद गल्ला तिलहन व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतीश केसरवानी का कहना है कि दाल महंगी होने से गांवों में लगता है कि खपत कम हो गई है। आलू 50, प्याज पहुंची 70 में

आलू और प्याज की थोक कीमतों में बेतहाशा वृद्धि होने से आलू की फुटकर रेट 50 और प्याज 70 रुपये किलो हो गया है। इसकी वजह मंडी में माल की आवक में कमी और खपत में वृद्धि बताई जा रही है। फल - पहले का रेट- मौजूदा कीमत

केला- 40 - 50-60

अनार - 100 - 140-160

मौसमी - 40 - 70

सेब - 60-120 - 60-120

नासपाती - 160 - 120

संतरा - 100 - 100

पपीता - 40 - 40

-------------------

सब्जी और दाल-थोक-फुटकर (पूर्व मूल्य)-थोक-फुटकर (मौजूदा दर)

अरहर - 100-105- 105-115

आलू - 30- 45 - 33- 50

प्याज - 32 -45 - 55- 70

------------------

नोट: कीमत रुपये प्रति किलो में।

chat bot
आपका साथी