Indian Railways: उत्‍तर मध्‍य रेलवे ने कीर्तिमान हासिल किया, 11 माह में ही माल ढुलाई का लक्ष्य किया पूरा Prayagraj News

Indian Railways उत्‍तर मध्‍य रेलवे के प्रयागराज मंडल ने अब तक 43.2 लाख टन माल ढुलाई की। जबकि पूरे एनसीआर में 147.7 लाख टन माल ढुलाई की गई। इस तरह माल लदान से अब तक प्राप्त कुल राजस्व 1561.08 करोड़ रुपये है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sat, 13 Mar 2021 09:20 AM (IST) Updated:Sat, 13 Mar 2021 09:20 AM (IST)
Indian Railways: उत्‍तर मध्‍य रेलवे ने कीर्तिमान हासिल किया, 11 माह में ही माल ढुलाई का लक्ष्य किया पूरा Prayagraj News
माल ढुलाई में उत्‍तर मध्‍य रेलवे ने कीर्तिमान हासिल किया है।

जेएनएन, प्रयागराज। रेलवे ने माल ढुलाई में कीर्तिमान हासिल किया। उत्तर मध्य रेलवे में खाद्यान्न की लोडिंग बढ़ाने से इसका लाभ मिला है। इस जोन में माल ढुलाई के लक्ष्य को फरवरी में ही हासिल कर लिया गया था।

कोविड महामारी की चुनौतियों के बावजूद 11 मार्च को रेलवे ने पिछले साल की माल ढुलाई के आंकड़े को पार कर लिया।

अभी तक प्रयागराज मंडल ने 43.2 लाख टन माल ढुलाई की

उत्तर मध्य रेलवे ने पिछले वित्तीय वर्ष में पूरे साल में किए गए माल लदान से अधिक लोडिंग की। 27 फरवरी तक एनसीआर का प्रारंभिक माल ढुलाई 147.7 लाख टन है। पिछले साल फरवरी 2020 तक की समान अवधि में 135.7 लाख टन माल लदान किया। अभी तक प्रयागराज मंडल ने 43.2 लाख टन माल ढुलाई की। जबकि पूरे एनसीआर में 147.7 लाख टन माल ढुलाई की गई। इस तरह माल लदान से अब तक प्राप्त कुल राजस्व 1561.08 करोड़ रुपये है।

माल ढुलाई में असाधारण सुधार

माल ढुलाई में असाधारण सुधार राष्ट्रीय आर्थिक उछाल का बेहतरीन प्रतीक है। भारतीय रेल ने उपलब्धि के रूप में पिछले वर्ष के संचयी माल ढुलाई के अपने आंकड़े को इस वर्ष के अंत से पहले ही पार कर लिया है। रेलवे ने संचयी माल लदान 1145.68 मिलियन टन का था, जो पिछले वर्ष की कुल संचयी लोडिंग (1145.61 मिलियन टन) से अधिक है। इस बात पर भी ध्यान देने की जरूरत है कि कोरोना काल में रेलवे ने आपदा को अवसर के रूप में बदला और अपनी सर्वांगीण क्षमता और प्रदर्शन में सुधार करने के अवसर के रूप में किया गया है।

chat bot
आपका साथी