Indian Railway: प्रयागराज में Mobile Video Van तो चल रही है, लोगों में अभी भी जागरूकता की कमी

Indian Railway एनसीआर ने मानव रहित लेवल क्रॉसिंग पर सतर्कता बरतने क्रॉसिंग के नीचे से बाइक साइकिल निकालने से रोकने के लिए मोबाइल वीडियो वैन चलाई है। अभियान के तहत एलईडी स्क्रीन से लैस यह वैन सुरक्षित यात्रा के लिए लोगों को जागरूक कर रही है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 11:52 AM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 11:52 AM (IST)
Indian Railway: प्रयागराज में Mobile Video Van तो चल रही है, लोगों में अभी भी जागरूकता की कमी
एनसीआर की ओर से मोबाइल वीडियो वैन के माध्‍यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

प्रयागराज, जेएनएन। भले ही रेलवे ने ट्रैक व फाटकों के पास सतर्क रहने को लोगों को जागरूक करने के लिए मोबाइल वीडियो वैन चलाई है। हालांकि इसका असर नहीं दिख रहा है। प्रयागराज जंक्शन पर बेसहारा मवेशी टहल रहे हैं। कभी भी अनहोनी हो सकती है। इसमें लोगों में जागरूकता की कमी नजर आ रही है।

दरअसल, उत्तर मध्य रेलवे ने मानव रहित लेवल क्रॉसिंग पर सतर्कता बरतने, क्रॉसिंग के नीचे से बाइक, साइकिल निकालने से रोकने के लिए मोबाइल वीडियो वैन चलाई है। 35 दिवसीय अभियान के तहत एलईडी स्क्रीन से लैस यह वैन सुरक्षित यात्रा करने के लिए गेट के पायदान और छत पर बैठकर सफर नहीं करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। साथ ही ऐसा करने पर यात्री के खिलाफ कार्रवाई के प्रावधान के बारे में बताया जा रहा है। 

यह वैन एनसीआर क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्र की रेलवे क्रॉसिंग, स्कूल, बाजार, पंचायत क्षेत्र में पहुंचकर जागरूक करेगी। पशु पालकों को भी चेताया जा रहा है कि वे अपने मवेशी रेलवे ट्रैक के आसपास न छोड़ें। इस अभियान के दौरान ऑडियो-विज़ुअल माध्यम का इस्तेमाल कर अपने संदेश को सीधे जनता तक पहुंचाया जा रहा है। एनसीआर के तीनों मंडल प्रयागराज, झांसी व आगरा के ग्रामीण क्षेत्र में स्कूलों के सामने भी मोबाइल वीडियो वैन पहुंचेगी। यहां कार्टून वाली डॉक्यूमेंट्री के जरिए बच्चों को समझाया जाएगा कि वे रेलवे ट्रैक के आसपास न जाएं। वहीं, इस अभियान का असर नहीं दिख रहा है। अब भी प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर छह के पास रेलवे ट्रैक पर तीन मवेशी टहल रहे हैं।

chat bot
आपका साथी