Indian Railway: Coronavirus संक्रमण से नियंत्रण को NCR का 40 आइसोलेशन कोच तैयार, जानें- कैसी होगी व्‍यवस्‍था

Indian Railway उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ने कोविड-19 संक्रमण के हालात और नियंत्रण करने की स्थिति की समीक्षा की। आइसोलेशन कोच पर भी चर्चा की गई। अधिकारियों ने बताया कि तीनों मंडल में इन कोचों को राज्य सरकार को उपलब्ध कराने के लिए जरूरी कदम उठाए गए हैं।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 11:34 AM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 11:34 AM (IST)
Indian Railway: Coronavirus संक्रमण से नियंत्रण को NCR का 40 आइसोलेशन कोच तैयार, जानें- कैसी होगी व्‍यवस्‍था
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए एनसीआर ने आइसोलेशन कोच तैयार किया है।

एक कोच में 16 बेड की रहेगी व्‍यवस्‍था

प्रयागराज, जेएनएन। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए रेलवे ने भी तैयारी कर ली है। उत्‍तर मध्‍य रेलवे (एनसीआर) ने 40 आइसोलेशन कोच तैयार किया है। इसमें कोविड संक्रमित मरीजों का इलाज हो सकेगा। प्रत्‍येक कोच में 16 बेड की व्‍यवस्‍था की जाएगी। यानी एक कोच में 16 लोगों का इलाज संभव हो सकेगा। इसके लिए कवायद तेज कर दी गई है।

उत्तर मध्य रेलवे के जीएम ने कोरोना के हालात पर समीक्षा की

उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी ने कोविड-19 संक्रमण के हालात और नियंत्रण करने की स्थिति की समीक्षा की। आइसोलेशन कोच पर भी चर्चा की गई। अधिकारियों ने उन्हें जानकारी दी कि तीनों मंडल में जरूरत के अनुसार इन कोचों को राज्य सरकार को उपलब्ध कराने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए गए हैं।

पॉजिटिव रेलकर्मी और परिवार के सदस्यों की निगरानी को कहा

एनसीआर में कोविड-19 से उपजी सभी स्थितियों की लगातार समीक्षा की जा रही है। महाप्रबंधक ने इसे लगातार जारी रखने और संरक्षित रेल संचालन और रेलकर्मियों के स्वास्थ से जुड़े अन्य जरूरी मुद्दों पर तत्काल निर्णय लेने का निर्देश दिया। इसके अलावा जीएम ने सभी विभागों और मंडलों को निर्देश दिया कि प्रत्येक कोविड-19 पॉजिटिव रेलकर्मी और परिवार के संक्रमित सदस्यों की लगातार निगरानी की जाए। हर संभव इलाज व सहायता मुहैया कराई जाए।

वर्चुअल बैठक में एनसीआर के जीएम ने दिया निर्देश

एनसीआर के जीएम ने कहा कि यह बेहद जरूरी है कि स्टेशनों और फील्ड में कार्यरत रेलकर्मी से लगातार संवाद किया जाए। इस कठिन समय में रेलकर्मियों द्वारा किए जा रहे कार्यों को लगातार प्रोत्साहित भी किया जाए। वर्चुअल बैठक में अपर महाप्रबंधक रंजन यादव, प्रयागराज, झांसी व आगरा मंडल के डीआरएम समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी जुड़े।

सुरक्षित संचालन की रणनीति पर भी विस्तार से चर्चा

तीनों डीआरएम व प्रमुख मुख्य विभागाध्यक्षों ने सुरक्षित संचालन के लिए रेल परिचालन एवं अनुरक्षण के दिशा में उठाए गए कदमों को साझा किया और आगे की रणनीति पर भी विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान जीएम ने कहा कि हमें लगातार कोविड-19 की स्थिति को ध्यान में रखते हुए कार्य करना होगा। सुरक्षित और कुशल रेल परिचालन निर्बाध रूप से चलता रहे, इसके लिए सही समय पर निर्णय भी लेना होगा। महाप्रबंधक ने आगे कहा की रेलकर्मी हमेशा ही चुनौतियों का डटकर मुकाबला करने के लिए जाने जाते हैं और वर्तमान परिवेश में भी हमारे कर्मठ रेलकर्मी सुरक्षित और कुशल रेल परिचालन में नए मापदंड स्थापित करेंगे।

chat bot
आपका साथी