Indian Railway: यात्री ध्‍यान दें, एनसीआर की 30 ट्रेनें 18 अप्रैल को और दो ट्रेनें 19 अप्रैल को निरस्त रहेंगी

Indian Railway उत्‍तर मध्‍य रेलवे (एनसीआर) ने कई ट्रेनों को विशेष दिन के लिए निरस्‍त कर दिया है। स्पेशल ट्रेनों का संचालन बढ़ाने और ट्रैक की मरम्मतीकरण के चलते 32 ट्रेनें निरस्त रहेंगी। इनमें 18 अप्रैल को 30 व 19 अप्रैल को दो ट्रेनों का संचालन नहीं होगा।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 10:38 AM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 10:38 AM (IST)
Indian Railway: यात्री ध्‍यान दें, एनसीआर की 30 ट्रेनें 18 अप्रैल को और दो ट्रेनें 19 अप्रैल को निरस्त रहेंगी
एनसीआर ने कई ट्रेनों के संचालन को विशेष दिवस के लिए निरस्‍त कर दिया है।

प्रयागराज, जेएनएन। भारतीय रेलवे के उत्तर मध्य रेलवे क्षेत्र में चलने वाली कुछ ट्रेनों के बारे में हम आपको यहां जानकारी दे रहे हैं। कई ट्रेनों को तिथि विशेष पर निरस्‍त कर दिया गया है। आप भी सफर से निकलने से पूर्व जानें कि किस ट्रेन को किस दिन कैंसल किया गया है ताकि दिक्‍कत न आए। स्पेशल ट्रेनों का संचालन बढ़ाने और ट्रैक की मरम्मतीकरण के चलते 32 ट्रेनें निरस्त रहेंगी। इनमें 18 अप्रैल को 30 व 19 अप्रैल को दो ट्रेनों का संचालन नहीं होगा। 

प्रयागराज संगम से कानपुर सेंट्रल जाने वाली ट्रेन रहेगी निरस्‍त

04101/04102 प्रयागराज संगम-कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज संगम स्पेशल 18 अप्रैल को निरस्त रहेगी। इसके अलावा 01801/01802 मानिकपुर-कानपुर सेंट्रल-मानिकपुर स्पेशल, 01813/01814 झांसी-कानपुर सेंट्रल-झांसी स्पेशल, 01815 झांसी-मानिकपुर स्पेशल, 01817/01818 खजुराहो-ललितपुर-खजुराहो स्पेशल, 01821/01822 महोबा-खजुराहो-महोबा स्पेशल भी निरस्‍त रहेगी।

एनसीआर ने इन ट्रेनों को भी निरस्‍त किया है

इसी क्रम में 18 अप्रैल को ही 01887/01888 ग्वालियर-इटावा-ग्वालियर स्पेशल, 01889/01890 ग्वालियर-भिंड-ग्वालियर स्पेशल, 01909आगरा कैंट-मैनपुरी स्पेशल, 01911/01912 ईदगाह-बांदीकुई-ईदगाह स्पेशल, 01913/01914 आगरा फोर्ट-एटा-आगरा फोर्ट स्पेशल, 01915/01916 टूंडला-एटा-टूंडला स्पेशल, 01917/01918 फर्रुखाबाद-टूंडला-फर्रुखाबाद स्पेशल, 04171/04172 मथुरा जंक्शन-अलवर-मथुरा जंक्शन स्पेशल, 04187/04188 कानपुर सेंट्रल-टूंडला-कानपुर सेंट्रल स्पेशल भी निरस्‍त रहेगी।

ये ट्रेन भी रहेगी निरस्‍त

04191/04192 कानपुर सेंट्रल-फफंद-कानपुर सेंट्रल स्पेशल भी 19 अप्रैल को और 01910 मैनपुरी-आगरा कैंट स्पेशल व 01816 मानिकपुर-झांसी स्पेशल 19 अप्रैल को निरस्त रहेगी।

chat bot
आपका साथी