Independence Day 2020 : तिरंगा व कैप की बिक्री पर प्रयागराज में कोरोना वायरस की काली छाया, बिक्री सिर्फ 20 फीसद

Independence Day 2020 कोरोना वायरस संक्रमण के कारण स्‍वतंत्रता दिवस पर बिकने वाले तिरंगा व कैप आदि की बिक्री अन्‍य वर्षों की तुलना में 20 फीसद तक सिमट गई है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sat, 15 Aug 2020 09:56 AM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 04:50 PM (IST)
Independence Day 2020 : तिरंगा व कैप की बिक्री पर प्रयागराज में कोरोना वायरस की काली छाया, बिक्री सिर्फ 20 फीसद
Independence Day 2020 : तिरंगा व कैप की बिक्री पर प्रयागराज में कोरोना वायरस की काली छाया, बिक्री सिर्फ 20 फीसद

प्रयागराज, जेएनएन। कोरोना वायरस संक्रमण की काली छाया स्‍वतंत्रता दिवस के सामानों की बिक्री पर भी नजर आई। जश्न-ए-आजादी यानी स्‍वतंत्रता दिवस को लेकर हर वर्ष बाजार में उत्‍साह और उल्‍लास नजर आता था। हालांकि इस बार ऐसा कुछ नहीं रहा। कई व्‍यापारी इससे जुड़े व्‍यवसाय में लगे रहते थे, बिक्री भी जोरों पर होने से आय होती थी। पर इस स्‍वतंत्रता दिवस के बाजार पर कोरोना की छाया रही। स्कूल-कालेज बंद होने से तिरंगा और कैप की बिक्री बहुत कम हुई। सरकारी दफ्तरों, निजी व शैक्षिक संस्थानों में शनिवार को ध्वजारोहण तो हो रहा है। स्कूलों में भी झंडा फहराया जाएगा लेकिन विद्यार्थी नहीं जाएंगे।

कारोबारियों में झलकी उदासी

कारोबारियों का कहना है कि स्वतंत्रता दिवस पर झंडा, बाइक स्टैंड, रिस्ट वैन, सैसे, लैमिनेटेड झंडा, माला और चूडिय़ाें आदि खूब बिकते थे। वहीं इस साल कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से आयोजन नहीं होने से उनमें उदासी है।

उम्मीद से कम हुई बिक्री

चौक, कटरा, सिविल लाइंस, बैरहना, तेलियरगंज, गोविंदपुर, मुंडेरा समेत शहर भर में कैप और तिरंगा झंडा बिके। बिक्री तो जरूर हुई लेकिन उम्‍मीद से काफी कम ही। इस संबंध में झंडा अ‍ादि के थोक कारोबारी मो. कादिर ने कहा कि करीब 20 फीसद तक कारोबार हुआ।

कहते हैं आंकड़े

झंडा- 30 से 500

बाइक स्टैंड- 15 से 20

रिस्ट वैन- 05 से 10

लैमिनेशन झंडा- 05 से 10

कैप- 05 से 10

माला- 100 से 150

सैसे-  20 से 25

चूडिय़ां- 80 से 100

(सभी रुपये में बिके)। 

chat bot
आपका साथी