NCR के प्रयागराज मंडल की उपलब्धि, खाद्यान्न और कृषि वस्तुओं की ढुलाई से बढ़ी आय

एनसीआर के प्रयागराज मंडल ने सितंबर में चार लाख 47 हजार 816 टन माल लदान कर 41.99 करोड़ की आय अर्जित की। पिछले वर्ष सितंबर की अपेक्षा समान अवधि की तुलना में क्रमश 21.93 फीसद और 5.92 फीसद अधिक है।

By Brijesh Kumar SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 26 Jan 2021 02:26 PM (IST) Updated:Tue, 26 Jan 2021 02:26 PM (IST)
NCR के प्रयागराज मंडल की उपलब्धि, खाद्यान्न और कृषि वस्तुओं की ढुलाई से बढ़ी आय
उत्‍तर मध्‍य रेलवे के प्रयागराज डिवीजन ने कोरोना काल में भी आय में वृद्धि की।

प्रयागराज, जेएनएन। कोरोना वायरस के संक्रमण काल के बावजूद उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) के प्रयागराज मंडल की ओर से माल ढुलाई को और बेहतर करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। प्रयागराज मंडल में खाद्यान्न और कृषि संबंधी सामान लोड करने की कुछ उपलब्धियों में लगभग छह साल के बाद इरादतगंज से खाद्यान्न की दो रेक की लोडिंग की गई। इससे लगभग 73 लाख रुपये की आय हुई।

पिछले तीन माह नैनी से लगभग 522 वैगन खाद्यान्न की लोडिंग कर 5.78 करोड़ की कमाई हुई। वहीं सोनभद्र से 336 वैगनों में नए ट्रैफिक के तहत खाद्यान्न की लोडिंग भी हुई। दादरी से बंगलादेश के लिए 04 एनएमजी रेकों में 400 ट्रैक्टरों की लोडिंग और तिरूच्चिरापल्ली के लिए एक रेक में 150 ट्रैक्टरों की लोडिंग भी की गई। इसी क्रम में फतेहपुर से दो मिनी रेक व पनकीधाम से 194 वैगनों में नए ट्रैफिक के तहत खाद्यान्न की लोडिंग शामिल है।

एनसीआर के प्रयागराज मंडल की उपलब्धि यह है

एनसीआर के प्रयागराज मंडल ने सितंबर में चार लाख 47 हजार 816 टन माल लदान कर 41.99 करोड़ की आय अर्जित की। पिछले वर्ष सितंबर की अपेक्षा समान अवधि की तुलना में क्रमश: 21.93 फीसद और 5.92 फीसद अधिक है। अक्टूबर 2020 में चार लाख 55 हजार 793 टन माल लदान कर 46.91 करोड़ रुपये कमाई की है, जो पिछले वर्ष अक्टूबर की समान अवधि की तुलना में क्रमशरू 24.73 फीसद व 28.98 फीसद अधिक है। नवंबर 2020 में चार लाख 29 हजार 564 टन माल लदान कर 45.82 करोड़ की आय की है जो पिछले वर्ष नवंबर की अपेक्षा क्रमशरू 8.11 फीसद व 12.57 फीसद अधिक है। इसी क्रम में 17 दिसंबर 2020 तक माललदान से 23.8 करोड़ रुपये कमाई हुई। जो पिछले वित्तीय वर्ष के समान अवधि की तुलना में 13.5 फीसद अधिक है। 

बोले, एनसीआर के पीआरओ

एनसीआर के पीआरओ अमित कुमार सिंह ने बताया कि प्रयागराज मंडल ने खाद्यान्न और अन्य वस्तुओं के लदान में सुधार के लिए कई कदम उठाए हैं। इसमें गुड्स शेड में सुधार, खाद्यान्न ढुलाई के लिए 30 फीसद तक छूट के प्रावधान वाली स्टेशन से स्टेशन प्रस्तावों को अंतिम रूप देना, दादरी में ट्रैक्टर लोडिंग का नया यातायात, मिनी और आधे रेक में खाद्य अनाज आदि के लोडिंग से नए यातायात प्राप्त करना, नैनी व कानपुर से एक-एक रैक गेहूं बांग्लादेश भेजना आदि शामिल है।

chat bot
आपका साथी