थम नहीं रही रिफाइंड और सरसों के तेल में बढ़ोत्तरी, होली के बाद प्रयागराज में भी ऊंची होती गई कीमत

होली के पहले सरसों का तेल 2200 और पामोलिन 2000 रुपये प्रति 15 किलो टिन था। रिफाइंड (सोयाबीन) 2100 रुपये 15 लीटर प्रति टिन था। लेकिन होली के बाद से कंपनियों द्वारा खाद्य तेलों की कीमतों में लगातार वृद्धि की जा रही है

By Ankur TripathiEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 07:00 AM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 07:00 AM (IST)
थम नहीं रही रिफाइंड और सरसों के तेल में बढ़ोत्तरी, होली के बाद प्रयागराज में भी ऊंची होती गई कीमत
होली के बाद से तेल में 460, रिफाइंड में 350, पामोलिन में 240 रुपये टिन में वृद्धि

प्रयागराज, जेएनएन। होली के बाद से खाद्य तेलों की कीमतों में शुरू वृद्धि का सिलसिला थम नहीं रहा है। इस सप्ताह दो दिनों में ही खाद्य तेलों की कीमतों में दो से चार रुपये की वृद्धि हो गई है। सरसों के तेल का थोक रेट मंगलवार को 166 रुपये किलोग्राम हो गया। फुटकर दाम भी बढ़कर 180 रुपये हो गया

कंपनियां लगातार बढ़ा रहीं कीमतें, इन पर किसी तरह का नियंत्रण नहीं

होली के पहले सरसों का तेल 2200 और पामोलिन 2000 रुपये प्रति 15 किलो टिन था। रिफाइंड (सोयाबीन) 2100 रुपये 15 लीटर प्रति टिन था। लेकिन, होली के बाद से कंपनियों द्वारा खाद्य तेलों की कीमतों में लगातार वृद्धि की जा रही है। इस सप्ताह दो दिनों में ही खाद्य तेलों के दाम में 40 से 60 रुपये 15 किलो/लीटर टिन में वृद्धि हो चुकी है। होली से अब तक तेल के दाम में 460, पामोलिन के रेट में 240 रुपये 15 किलो टिन की वृद्धि हुई है। रिफाइंड के दाम में भी 350 रुपये 15 लीटर टिन इजाफा हुआ है। रिफाइंड का थोक रेट 156 रुपये लीटर और पामोलिन 149 रुपये किलो है। इलाहाबाद गल्ला तिलहन व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतीश चंद्र केसरवानी का कहना है कि थोक व्यापारी भी नहीं समझ पा रहे कि रेट में इतनी बढ़ोतरी क्यों हो रही है। डीलरों द्वारा हर रोज सुबह खरीद और बिक्री का रेट मैसेज कर दिया जाता है। 

खाद्य तेलों के थोक व फुटकर रेट (पिछले सप्ताह-इस हफ्ते)

सरसों का तेल-   2600-     2660-     175-180

रिफाइंड-          2300-      2350-     170-175

पामोलिन-         2200-      2240-    150-155

नोट: तेल और पामोलिन का थोक रेट 15 किलो व रिफाइंड का दाम 15 लीटर टिन में, फुटकर दाम किलो और लीटर में।

chat bot
आपका साथी