मेला देखकर लौट रहे युवक की ट्रेन से कटकर मौत, साथी हुआ घायल

भरवारी मेला देखकर लौट रहे एक युवक की रेलवे क्रासिंग पर ट्रेन से कटकर मौत हो गई। वहीं उसे बचाने के प्रयास में उसका साथी घायल हो गया।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 05:02 PM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 05:02 PM (IST)
मेला देखकर लौट रहे युवक की ट्रेन से कटकर मौत, साथी हुआ घायल
मेला देखकर लौट रहे युवक की ट्रेन से कटकर मौत, साथी हुआ घायल

प्रयागराज : कौशांबी जनपद के कोखराज थाना क्षेत्र में भरवारी कस्बा स्थित रेलवे फाटक पार करते समय ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई। उसे बचाने के प्रयास में उसका साथी घायल हो गया। दोनों भरवारी में मेला देखकर घर लौट रहे थे। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

  भरवारी कस्बे में इन दिनों मेला लगा हुआ है। सोमवार की रात करीब आठ बजे रसूलपुर काजी निवासी स्व. केशव प्रसाद का बेटा राजेश अपने 19 वर्षीय साथी रत्नेश पुत्र बाबूलाल निवासी धन्नी के साथ मेला देखने के लिए आया था। वापस लौटते समय रात करीब एक बजे दोनों पैदल भरवारी रेलवे क्रासिंग पार कर रहे थे। इस बीच अप लाइन पर इलाहाबाद से कानपुर की ओर ट्रेन जा रही थी। ट्रेन गुजरने के बाद दोनों ने अप लाइन पार कर दिया। इस दौरान रत्नेश मोबाइल पर बात कर रहा था।

 वह जैसे ही डाउन लाइन की ओर आगे बढ़े थे कि राजेश ने रत्नेश को आवाज दी कि वह रुक जाए लेकिन मोबाइल पर बात करने में मशगूल रत्नेश ने ध्यान नहीं दिया। ट्रेन एकदम नजदीक आ गई तो राजेश ने दौड़कर उसे खींचने का प्रयास किया लेकिन तब तक ट्रेन उसे चपेट में ले लिया था। वहीं ट्रेन का झटका लगने से राजेश भी दूर जाकर गिरा और गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उधर से गुजर रहे लोगों ने हादसा देखा तो भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव कब्जे में ले लिया। रत्नेश के परिवार वालों को जानकारी हुई तो रोते-बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे। वहीं घायल राजेश को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

लापरवाही बनी जान की दुश्मन :

भरवारी में मेला देखकर लौट रहे रत्नेश और उसके मित्र राजेश खुशी-खुशी घर की ओर जा रहे थे। क्रासिंग के पास रत्नेश मोबाइल पर किसी से बात करने लगा। उसे यह भी होश नहीं रहा कि वह दिल्ली-हावड़ा रूट पर पहुंच गया है। मोबाइल पर वह इतना मशगूल हो गया कि उसे पता नहीं चला कि ट्रेन आ रही है। उसके राजेश चिल्लाया भी लेकिन उसने ध्यान नहीं दिया और ट्रेन की चपेट में आकर अपनी मौत को आमंत्रित कर दिया।

chat bot
आपका साथी