प्रयागराज में इस बार इलाहाबादी नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ का अमरूद मचा रहा है धमाल

इलाहाबादी अमरूद दुनिया भर में अपनी मिठास के लिए प्रसिद्ध है। इस बार शहर में इसकी उत्पादकता कम हुई। साथ ही अमरूद में कीड़े भी लग गए। इसके चलते बाजार में अमरूद कम आ सका। इलाहाबादी अमरूद इस बार बाजार में करीब 200 रुपये प्रति किलो बिक रहा है।

By Brijesh Kumar SrivastavaEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 10:09 AM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 10:09 AM (IST)
प्रयागराज में इस बार इलाहाबादी नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ का अमरूद मचा रहा है धमाल
इलाहाबादी अमरूद का उत्‍पादन कम होने से यह अधिक महंगा बिक रहा है।

प्रयागराज, जेएनएन। इलाहाबादी अमरूद की उत्पादकता कम होने के चलते इस बार छत्तीसगढ़ का अमरूद शहर में खूब धमाल मचा रहा है। देखने में खूबसूरत छत्तीसगढ़ का अमरूद लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। इन दिनों यह अमरूद करीब सौ रुपये प्रति किलो बिक रहा है। हालांकि इलाहाबादी अमरूद की मिठास के आगे यह फीका भी पड़ रहा है।

इलाहाबाद अमरूद का आसमान पर है भाव

इलाहाबादी अमरूद दुनिया भर में अपनी मिठास के लिए प्रसिद्ध है। इस बार शहर में इसकी उत्पादकता कम हुई। साथ ही अमरूद में कीड़े भी लग गए। इसके चलते बाजार में अमरूद कम आ सका। इलाहाबादी अमरूद इस बार बाजार में करीब 200 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। पत्थर गिरजा घर, सिविल लाइन, मेडिकल चौराहा स्थित दुकानदारों का कहना है कि इलाहाबादी अमरूद की पैदावार कम हुई। अमरूद में कीड़े भी लग गए। इसके चलते अभी यह 200 रुपये प्रति किलो बिक रहा है।

इलाहाबादी अमरूद की पैदावार कम होने से व्यापार प्रभावित

वहीं पहली बार आया छत्तीसगढ़ का अमरूद अपनी ओर लोगों का आकर्षित तो कर रहा है। हालांकि मिठास कम होने के चलते बिक्री कम हो रही है। छत्तीसगढ़ अमरूद इन दिनों 100 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। पत्थर गिरजा घर स्थित दुकानदार तीर्थ राज ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस बार दुकानदारी कम हुई। इलाहाबादी अमरूद की कीमत अधिक होने के चलते लोग लेने से कतरा रहे हैं। छत्तीसगढ़ का अमरूद मीठा न होने के चलते लोग पसंद कम कर रहे हैं। ऐसे में दुकानदार चिंतित हैं। वहीं दुकानदार राम आसरे का कहना है कि पहले कोरोना के चलते दुकानदारी कम हुई। अब इलाहाबादी अमरूद की पैदावार कम होने के चलते व्यापार प्रभावित हो रहा है।

chat bot
आपका साथी