ई-पाठशाला को बढ़ावा देने के लिए निजी स्कूलों में भी प्रयोग करना होगा दीक्षा एप

ई-पाठशाला को बढ़ावा देने के लिए निजी विद्यालयों में भी दीक्षा एप का प्रयोग करने का निर्देश जारी किया गया है। इसे लेकर शनिवार को डीएम की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें बेसिक शिक्षाधिकारी डायट प्राचार्य के साथ जिले के सभी निजी मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रबंधक भी शामिल हुए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 10:40 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 10:40 PM (IST)
ई-पाठशाला को बढ़ावा देने के लिए निजी स्कूलों में भी प्रयोग करना होगा दीक्षा एप
ई-पाठशाला को बढ़ावा देने के लिए निजी स्कूलों में भी प्रयोग करना होगा दीक्षा एप

जासं, प्रयागराज : ई-पाठशाला को बढ़ावा देने के लिए निजी विद्यालयों में भी दीक्षा एप का प्रयोग करने का निर्देश जारी किया गया है। इसे लेकर शनिवार को डीएम की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें बेसिक शिक्षाधिकारी, डायट प्राचार्य के साथ जिले के सभी निजी मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रबंधक भी शामिल हुए। ई-पाठशाला के लिए दीक्षा एप का प्रयोग सभी जगहों पर हो। इसमें विद्यार्थियों को स्तरीय शैक्षिक सामग्री मिलेगी, शिक्षक को भी पठन पाठन में सहूलियत होगी।

समन्वयक डॉ. विनोद मिश्र ने बताया कि शासन ने शिक्षण को लेकर सभी जिज्ञासाओं के समाधान व पाठ्य सामग्री से जुड़े डिजिटल कंटेंट तक पहुंच बढ़ाने के लिए दीक्षा एप तैयार कराया है। इसे सभी जगहों पर प्रयोग करने पर भी बल दिया जा रहा है। बैठक में खंड शिक्षाधिकारी अर्जुन सिंह, एसआरजी प्रशांत, वंदना श्रीवास्तव भी शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी