टीपीनगर आवास योजना में 16 भूखंडों से हटाए अवैध कब्जे

जासं प्रयागराज ट्रांसपोर्ट नगर आवास योजना में प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) की टीम ने अवैध निर्माण ढहाए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Feb 2021 09:23 PM (IST) Updated:Tue, 23 Feb 2021 09:23 PM (IST)
टीपीनगर आवास योजना में 16 भूखंडों से हटाए अवैध कब्जे
टीपीनगर आवास योजना में 16 भूखंडों से हटाए अवैध कब्जे

जासं, प्रयागराज : ट्रांसपोर्ट नगर आवास योजना में प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) की टीम ने मंगलवार को अवैध कब्जे हटवाए। भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में टीम द्वारा 16 भूखंडों से अवैध कब्जे हटवाए गए। इसी आवास योजना में हाईकोर्ट से कानपुर की ओर जीटी रोड पर फुटपाथ पर किए गए सात अतिक्रमण भी हटवाए गए। इस कार्रवाई से अवैध कब्जेदारों और अतिक्रमण करने वालों में खलबली मची रही।

अवैध कब्जे से मुक्त कराए गए भूखंडों की कीमत करीब दो करोड़ रुपये आंकी गई है। वहीं, टीम द्वारा अशोक नगर क्षेत्र में न्याय मार्ग के समीप बाबा चौराहे पर शशांक रस्तोगी द्वारा अवैध रूप से संचालित बीकानेर मिष्ठान भंडार, म्योर रोड पर बृजेश कुमार कुशवाहा द्वारा अवैध रूप से संचालित सैनिक स्वीट हाउस, इसी रोड पर संतोष रानी निगम द्वारा अवैध रूप से संचालित रेस्टोरेंट को सील किया गया। सरोजनी नायडू मार्ग पर अजहर अब्बास नकवी द्वारा नक्शा के विपरीत और बिना पूर्णता प्रमाण पत्र प्राप्त किए बेचे गए दो फ्लैटों, शोभा वर्मा द्वारा पुराना कटरा में विश्वविद्यालय मार्ग पर करीब 110 वर्गमीटर क्षेत्रफल में कराए जा रहे निर्माण को सील किया गया। अवधेश कुमार दुबे द्वारा विश्वविद्यालय रोड पर ही करीब 75 वर्गमीटर क्षेत्रफल में कराए जा रहे निर्माण को भी सील किया गया। यह कार्रवाई जोनल अधिकारी आलोक कुमार पांडेय की अगुवाई में हुई। कार्रवाई के दौरान अपर नगर मजिस्ट्रेट जितेंद्र पाल, क्षेत्राधिकारी द्वितीय अजीत प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष धूमनगंज एवं कैंट, अवर अभियंता डीके पांडेय, पीएन पांडेय, जेएम सिंह, महेश चौधरी, पीडीए प्रवर्तन दल शामिल रहा। व्यापारियों ने किया विरोध : अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने प्रतिष्ठानों में सील बंदी की कार्रवाई का विरोध किया। पदाधिकारियों ने कहा कि प्राधिकरण की इस कार्रवाई की लिखित शिकायत डीएम और मुख्यमंत्री से की जाएगी।

chat bot
आपका साथी