कोरोना महामारी को है हराना लानी होगी टीकाकरण के प्रति जागरूकता, प्रयागराज में बोले भाजपा नेता

कोरोना काल में सबसे ज्यादा महत्व जो बात रखती है वह है जागरुकता। अगर आप जागरूक हैं तो मास्क लगाएंगे अगर आप सचेत हैं तो भीड़ से दूरी बनाकर रहेंगे कोई भी लक्षण दिखने पर टेस्ट कराएंगे ताकि समय पर इलाज शुरू हो सके

By Ankur TripathiEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 11:16 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 11:16 PM (IST)
कोरोना महामारी को है हराना लानी होगी टीकाकरण के प्रति जागरूकता, प्रयागराज में बोले भाजपा नेता
जागरुकता के जरिए ही इस महामारी का पूरी दुनिया में पूरी तरह से खात्मा किया जा सकेगा।

प्रयागराज, जेएनएन। कोरोना काल में सबसे ज्यादा महत्व जो बात रखती है वह है जागरुकता। अगर आप जागरूक हैं तो मास्क लगाएंगे, अगर आप सचेत हैं तो भीड़ से दूरी बनाकर रहेंगे, कोई भी लक्षण दिखने पर टेस्ट कराएंगे ताकि समय पर इलाज शुरू हो सके और साथ ही वैक्सीनेसन कराकर कोरोना महामारी को खत्म करने में  अपना योगदान देंगे। जागरुकता के जरिए ही इस महामारी का पूरी दुनिया में पूरी तरह से खात्मा किया जा सकेगा। यह वक्त की जरूरत है और लोगों से अपेक्षा भी।

सेवा कार्य में जुटे कार्यकर्ता हैं बधाई के पात्र 

प्रयागराज भाजपा महानगर इकाई की मुट्ठीगंज, भारद्वाज व सदर  गंगा पट्टी मंडल की ऑनलाइन बैठक रविवार को हुई। इसकी अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने की। उन्होंने कहा कि इस कठिन दौर में जो कार्यकर्ता सेवा कार्य में जुटे हैं, वह बधाई के पात्र हैं। वह सेवा ही संगठन के मंत्र को आगे बढ़ा रहे हैं। कार्यकर्ताओं को चाहिए कि वैक्सीनेशन के लिए लोगों को प्रेरित करें। अधिक से अधिक संख्या में लोगों को सेंटर तक ले जाएं और टीकाकरण को गति दें। यदि कहीं पर जमाखोरी और कालाबाजारी दिखे तो उसके खिलाफ भी आवाज उठाएं। इस मौके पर महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी, राजेश केसरवानी, मंडल अध्यक्ष किशोरी लाल जायसवाल, अनिल भट्ट, दीनानाथ कुशवाहा, कुंज बिहारी, अजय अग्रहरि आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी