Vegetable Price: सब्जियों के थोक रेट में भारी गिरावट, अब फुटकर में भी होगी कमी

सोमवार को मंडी में सब्जियों के थोक रेट में भारी गिरावट हुई। इससे फुटकर दाम में भी कमी होने की उम्मीद है। टमाटर 40 रुपये किलो में बिका। फूल गोभी तीन रुपये से लेकर पांच-छह रुपये और बैगन 10 से 12 रुपये किलो बिका।

By Ankur TripathiEdited By: Publish:Mon, 22 Nov 2021 10:29 AM (IST) Updated:Mon, 22 Nov 2021 10:29 AM (IST)
Vegetable Price: सब्जियों के थोक रेट में भारी गिरावट, अब फुटकर में भी होगी कमी
सोमवार को मंडी में सब्जियों के थोक रेट में भारी गिरावट हुई।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। पिछले कुछ दिनों से टमाटर और फूल गोभी के थोक दाम में काफी वृद्धि हुई थी। बैगन के भी दाम चढ़ गए थे। लेकिन, सोमवार को मंडी में सब्जियों के थोक रेट में भारी गिरावट हुई। इससे फुटकर दाम में भी कमी होने की उम्मीद है। टमाटर 40 रुपये किलो में बिका। फूल गोभी तीन रुपये से लेकर पांच-छह रुपये और बैगन 10 से 12 रुपये किलो बिका। इसी तरह अन्य सब्जियों की कीमतों में भी दो-तीन रुपये किलो की गिरावट हुई है। सब्जी मंडी के आढ़तियों का कहना है कि शादी के मौसम के बाद सब्जी की कीमतों में कुछ और कमी हो सकती हैं।

रविवार की तुलना में सोमवार को गिरा सब्जियों का रेट

रविवार को मुंडेरा मंडी में मटर 80-90 रुपये किलो से घटकर 50-60 रुपये, बैगन 13-14 रुपये किलो से बढ़कर 16 से 20 रुपये किलो, बाहर से आने वाली पत्ता गोभी 13-14 रुपये से बढ़कर 16 से 18 रुपये और स्थानीय पत्ता गोभी 12 रुपये से बढ़कर 15 रुपये प्रति पीस हो गई थी। वहीं, शनिवार को टमाटर का थोक दाम 55 से 60 रुपये, पुरानी आलू 15-16, नई आलू 18-20, प्याज 12 से 14, हरी मिर्च 15 से 16, मूली पांच से छह रुपये किलो थी। हरी धनिया आठ से 10 रुपये, बड़ी फूल गोभी 25 से 30 रुपये किलो थी। लेकिन, सोमवार को सभी सब्जियों के दामों में गिरावट हो गई। बहरहाल, फुटकर में टमाटर 80, बैगन 20 से 30 रुपये, पालक 40 रुपये, मूली 10 रुपये, पुरानी आलू 20 से 25, प्याज 30 से 40 रुपये किलो है। फूल गोभी 10 से लेकर 20-25 में बिक रही। मुंडेरा सब्जी एवं फल व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतीश कुशवाहा का कहना है कि बादलों के कारण फूल गोभी में रोग लग गए, जिससे रेट बहुत गिर गया। अन्य सब्जियों का दाम भी औंधे मुंह गिर गया है।

chat bot
आपका साथी