COVID 19 मरीज होम आइसोलेशन में है, आप Oxygen Cylinder को परेशान न हों, जानें- कहां और किस रेट में मिलेगा सिलिंडर

जिलाधिकारी ने बताया कि आक्सीजन प्लांट से नहीं बल्कि बालाजी गेस्ट हाउस परिसर नैनी से मिलेंगे। यहां पर सुबह 10 दोपहर 02 बजे तक खाली सिलेंडर लिए जाएंगे और अगले दिन भरे सिलिंडर दिए जाएंगे। आक्सीजन की कोई कमी नहीं है। इस तरह जितने लोग चाहेंगे सिलिंडर दिया जाएगा।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 12:52 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 12:52 PM (IST)
COVID 19 मरीज होम आइसोलेशन में है, आप Oxygen Cylinder को परेशान न हों, जानें- कहां और किस रेट में मिलेगा सिलिंडर
होम आइसोलेशन में कोरोना मरीजों को आक्‍सीजन की कमी नहीं होगी, ऐसी प्रयागराज में व्‍यवस्‍था है।

प्रयागराज, जेएनएन। कोरोना मरीजों के परिवार के सदस्‍यों को अब आक्सीजन सिलिंडर के लिए भटकने की जरूरत नहीं है। मरीजों को आक्सीजन सिलिंडर मुहैया कराने के लिए प्रयागराज जिला प्रशासन ने इंतजाम कर दिया है। अब होम आइसोलेशन में रहकर मरीज आक्सीजन सिलिंडर ले सकते हैं। ऐसे मरीजों को नैनी स्थित बालाजी गेस्ट हाउस से सिलिंडर मिलेंगे। सिलिंडर का अधिकतर दाम 600 तय किया गया है। 

जिलाधिकारी बोले- आक्सीजन की कमी से किसी मरीज की मौत नहीं हो

होम आइसोलेशन के मरीजों को आक्सीजन सिलिंडर की बढ़ती डिमांड को देखते हुए जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी ने इसके डीलर्स की बैठक बुलाई। बैठक में आक्सीजन सिलिंडर सप्लाई करने वाले डीलर्स अमर ज्योति ट्रेडर्स, त्रिवेणी गैस, सुमित मोटर पाट्र्स, आरएस मार्केटिंग और सिद्धार्थ इंटरप्राइजेज शामिल हुए। डीएम ने इनको कहा कि होम आइसोलेशन के मरीजों को भी आक्सीजन सिलिंडर मुहैया कराएं। आक्सीजन की कमी से किसी मरीज की मौत नहीं हो नहीं होनी चाहिए। 

इस रेट पर मिलेगा ऑक्‍सीजन सिलिंडर

जिलाधिकारी ने बताया कि बड़े सिलिंडर 600 रुपये, बी टाइप सिलिंडर 300 रुपये और छोटे सिलिंडर 250 रुपये में भरे जाएंगे। इससे ज्यादा किसी ने लिए तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

जानें, कहां से मिलेगा ऑक्‍सीजन सिलिंडर

डीएम ने बताया कि आक्सीजन प्लांट से नहीं, बल्कि बालाजी गेस्ट हाउस परिसर नैनी से मिलेंगे। यहां पर सुबह 10 दोपहर 02 बजे तक खाली सिलेंडर लिए जाएंगे और अगले दिन भरे सिलिंडर दिए जाएंगे। बताया कि आक्सीजन की कोई कमी नहीं है। इस तरह जितने लोग चाहेंगे, सिलिंडर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी