Tokyo Olympic में एनसीआर की Hockey player गुरजीत कौर व निशा का चयन, प्रयागराज में है तैनाती

दोनों हाकी खिलाड़ी गुरजीत कौर और निशा वर्तमान में बतौर सीनियर क्लर्क तैनात हैं। दोनों की तैनाती इन दिनों प्रयागराज में है। उत्‍तर मध्‍य रेलवे के महाप्रबंधक वीके त्रिपाठी ने टीम में चुने जाने पर गुरजीत और निशा को बधाई व शानदार प्रदर्शन के लिए पूरी टीम को शुभकामना दी।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 12:34 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 12:34 PM (IST)
Tokyo Olympic में एनसीआर की Hockey player गुरजीत कौर व निशा का चयन, प्रयागराज में है तैनाती
हाकी खिलाड़ी गुरजीत कौर और निशा उत्‍तर मध्‍य रेलवे प्रयागराज में बतौर सीनियर क्‍लर्क तैनात हैं।

प्रयागराज, जेएनएन। उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) की महिला हाकी खिलाड़ी गुरजीत कौर और निशा भी टोक्यो ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी। दोनों खिलाडिय़ों का चयन टोक्यो ओलंपिक में प्रतिभाग करने वाली भारतीय महिला हाकी टीम में हुआ है।

सीनियर क्‍लर्क के पद पर एनसीआर प्रयागराज में तैनात हैं

दोनों हाकी खिलाड़ी गुरजीत कौर और निशा वर्तमान में बतौर सीनियर क्लर्क तैनात हैं। दोनों की तैनाती इन दिनों प्रयागराज में है। उत्‍तर मध्‍य रेलवे के महाप्रबंधक वीके त्रिपाठी ने टीम में चुने जाने पर गुरजीत और निशा को बधाई दी है। साथ ही उन्‍होेंने शानदार प्रदर्शन के लिए पूरी टीम को शुभकामना दी है।

भारतीय हाकी टीम की इन खिलाडि़यों के साथ नजर आएंगी गुरजीत व निशा

टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने के लिए भारतीय हाकी महिला टीम में रेलवे की जिन खिलाडिय़ों का चयन किया गया है उनमें दीप ग्रेस एक्का (पश्चिम रेल), निक्की प्रधान (दक्षिण पूर्व रेल) गुरजीत कौर और निशा (एनसीआर प्रयागराज), नेहा (उत्तर रेल) सुशीला चानू, वंदना कटरिया और मोनिका (मध्य रेल), नवजोत कौर (आरसीएफ), सलीमा टेटे (दक्षिण पूर्व रेल), नवनीत कौर (पश्चिम रेल), लालरेम्सियामी (आरसीएफ), शर्मिला (उत्तर रेल में भर्ती प्रक्रियाधीन) हैं। कुल 16 सदस्यीय भारतीय टीम में 13 खिलाड़ी भारतीय रेलवे से ही हैं।

chat bot
आपका साथी