पॉजिटिव-निगेटिव के चक्कर में परेशान हाईकोर्ट के कर्मचारी

विधि संवाददाता प्रयागराज कोरोना जाच रिपोर्ट में हो रही मनमानी की जद में इलाहाबाद हाईकोर्ट के कर्मी व अधिकारी भी हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Aug 2020 01:42 AM (IST) Updated:Mon, 24 Aug 2020 06:11 AM (IST)
पॉजिटिव-निगेटिव के चक्कर में परेशान हाईकोर्ट के कर्मचारी
पॉजिटिव-निगेटिव के चक्कर में परेशान हाईकोर्ट के कर्मचारी

विधि संवाददाता, प्रयागराज : कोरोना जाच रिपोर्ट में हो रही मनमानी की जद में इलाहाबाद हाईकोर्ट के कर्मचारी व अधिकारी भी हैं। महानिबंधक अजय कुमार श्रीवास्तव ने स्टाफ को राजापुर स्थित कैंप में कोरोना जाच कराने का आदेश दिया है। कैंप में भीड़ से बचने के लिए कुछ अधिकारियों ने धूमनगंज केंद्र पर जाच करवाई। उनको राजापुर कैंप पर दोबारा जाच कराना पड़ा तो धूमनगंज से मिली पॉजिटिव रिपोर्ट राजापुर कैंप जांच में निगेटिव आयी।

अनुभाग अधिकारी योगेंद्र कुमार सिंह को उनके घर में आइसोलेट करने पुलिस पहुंच गयी। उन्होंने निगेटिव रिपोर्ट दिखाकर कहा कोरोना के लक्षण उनमें नहीं है। ऐसी ही स्थिति समीक्षा अधिकारी दीपक कुमार व रवींद्र कुमार की भी है। एक ही दिन में आधे घटे में रिपोर्ट पॉजिटिव व निगेटिव दोनों आयी है। वहीं, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के महासचिव प्रभाशकर मिश्र की रिपोर्ट पहले पॉजिटिव आई तो दूसरी जगह जाच रिपोर्ट निगेटिव आ गई। हाईकोर्ट के स्टाफ ने इसकी शिकायत महानिबंधक से की है। निबंधक शिष्टाचार आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि जब दो रिपोर्ट विरोधाभाषी है तो तीसरी जाच करानी चाहिए। गड़बड़ी करने वाले अधिकारी व कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं, हाईकोर्ट बार के पूर्व महासचिव जेबी सिंह का कहना है कि कोरोना रिपोर्ट आते ही संबंधित व्यक्ति व परिवार को दिक्कत झेलनी पड़ती है। ऐसे में जांच में लापरवाही नहीं होनी चाहिए। हाईकोर्ट कर्मचारी अधिकारी संघ के महासचिव बृजेश शुक्ल ने कहा कि जो व्यक्ति कोरोना संक्रमण की जाच कराने जाता है उसका व्यक्तिगत विवरण के साथ व्हाट्सएप नंबर भी दर्ज करते हैं। लेकिन, व्हाट्सएप पर रिपोर्ट उपलब्ध कराने की पारदर्शिता नहीं है। संघ ने रिपोर्ट में गड़बड़ी की शिकायत मुख्य न्यायधीश से करने का निर्णय लिया है।

----------

chat bot
आपका साथी