Health Minister ने कहा-सीएचसी के झगड़े को सीएमओ सुलझाएं, शिकायत मेरे पास न आए Prayagraj News

स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने एडी हेल्थ व सीएमओ से पूछा कि उन्हेंं मांडा सीएचसी की शिकायतें लगातार मिल रही हैं कि डॉक्टर नहीं जाते हैं। ऐसा क्यों?

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 11:44 AM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 11:44 AM (IST)
Health Minister ने कहा-सीएचसी के झगड़े को सीएमओ सुलझाएं, शिकायत मेरे पास न आए Prayagraj News
Health Minister ने कहा-सीएचसी के झगड़े को सीएमओ सुलझाएं, शिकायत मेरे पास न आए Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। सर्किट हाउस में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और डॉक्टरों की बैठक में मांडा सीएचसी के दो डॉक्टरों के विवाद का मामला भी आया। इस पर स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने नाराजगी जाहिर की। उन्‍होंने कहा कि सीएमओ से कहा कि इनके झगड़े आप सुलझाएं। आगे से यह मेरे पास न आएं। अधिकारियों से कहा कि वह नियमित सीएचसी का निरीक्षण करें।

मांडा सीएचसी की शिकायत स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री के समक्ष उठी

स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने एडी हेल्थ व सीएमओ से पूछा कि उन्हेंं मांडा सीएचसी की शिकायतें लगातार मिल रही हैं कि डॉक्टर नहीं जाते हैं। ऐसा क्यों? सीएमओ ने बताया कि मांडा सीएचसी पर तैनात डॉक्टरों का आपसी विवाद है। इसलिए एक-दूसरे की शिकायतें कराते रहते हैं। सरकारी अस्पतालों में कम सर्जरी करने की जानकारी पर निर्देश दिया कि सर्जरी कम करने का कोई औचित्य नहीं है।

एन-95 मास्क की कमी पर मंत्री ने कहा

एन-95 मास्क की कमी पर मंत्री ने कहा कि तत्काल डिमांड की जाए। मौके पर एडी हेल्थ डॉ. सुधाकर पांडेय, सीएमओ डॉ. जीएस वाजपेई, एसीएमओ डॉ. वीके मिश्र, डॉ. एके तिवारी, डॉ. विमलकांत वर्मा, बेली की सीएमएस डॉ. सुषमा श्रीवास्तव, एनएचएम के डीपीएम के विनोद सिंह, डॉ. अमृतलाल यादव समेत सभी अस्पतालों के अधीक्षक, नोडल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी