कौशांबी में फांसी पर लटकती मिली युवक और युवती की लाश, आत्‍महत्‍या व हत्‍या में उलझा मामला Prayagraj News

युवक और युवती की लाश कमरे में फांसी के फंदे से लटकती मिली। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि मामला आत्‍महत्‍या और हत्‍या के बीच फंसा है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 12 Nov 2019 11:54 AM (IST) Updated:Tue, 12 Nov 2019 08:00 PM (IST)
कौशांबी में फांसी पर लटकती मिली युवक और युवती की लाश, आत्‍महत्‍या व हत्‍या में उलझा मामला Prayagraj News
कौशांबी में फांसी पर लटकती मिली युवक और युवती की लाश, आत्‍महत्‍या व हत्‍या में उलझा मामला Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। पड़ोसी जनपद कौशांबी में घर के अंदर फांसी पर लटकता युवक और युवती का शव मिला। चरवा थाना क्षेत्र के उदाथू गढ़वा गांव में हुए इस घटना ने लोगों को हिला कर रख दिया है। युवक और युवती दोनों एक ही गांव के हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्‍जे में ले लिया। घटना को लेकर कयासबाजी भी हो रही है। दोनों में प्रेम संबंधों की भी चर्चा ग्रामीणों में है। फिलहाल अभी तक पुलिस को तहरीर नहीं मिली है।

 

परिवार के लोग रात में धान की कटाई को खेत में गए थे

उदाथू गढ़वा निवासी राम लोटन सोमवार की रात परिवार के साथ धान के फसल की कटाई करने के लिए खेत में गया था। घर पर उसकी 19 वर्षीय बेटी गोरकी देवी अकेली मौजूद थी। ग्रामीणों का अनुमान है कि रात में गांव के गोरेलाल का 20 वर्षीय बेटा ननकू राम लोटन के घर पहुंचा। इसके बाद क्‍या हुआ, किसी को जानकारी नहीं है।

 

सुबह स्‍वजन घर पहुंचे तो घटना की जानकारी हुई

राम लोटन मंगलवार की सुबह करीब साढे़ पांच बजे परिवार के साथ अपने घर आया। बाहरी दरवाजा अंदर से बंद था। आवाज लगाने पर भी बेटी गोरकी देवी का कोई जवाब नहीं मिला तो लोगों को आशंका हुई। ग्रामीणों की मदद से पीछे की दीवार फांद कर राम लोटन ने दरवाजा खोला। अंदर जाने पर उसके हाथ-पांव फूल गए। गोरकी और ननकू की लाश फंदे पर लटकती देख परिजनों के होश उड़ गए। 

आत्‍महत्‍या और हत्‍या की जताई जा रही आशंका

ग्रामीणों की सूचना पर चरवा थाने के कोतवाल राधेश्याम वर्मा फोर्स के साथ पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद दोनों शवों को कब्‍जे में ले लिया। घटना के पीछे कुछ लोग खुदकशी की आशंका जाहिर कर रहे हैं तो कुछ ग्रामीण हत्या कर फांसी पर लटकाए जाने का कयास लगा रहे हैं। दोनों परिवार के लोगों ने अब तक किसी तरह का कोई आरोप नहीं लगाया है। इस संबंध में कोतवाल का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी