अरबों रुपये की संपत्ति संभालना नए उत्तराधिकारी के सामने होगी बड़ी चुनौती

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के मुखिया का चयन अब जितना कठिन है उतना ही कठिन हैँ चुनौतियां।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 02:05 AM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 02:05 AM (IST)
अरबों रुपये की संपत्ति संभालना नए उत्तराधिकारी के सामने होगी बड़ी चुनौती
अरबों रुपये की संपत्ति संभालना नए उत्तराधिकारी के सामने होगी बड़ी चुनौती

जागरण संवाददाता, प्रयागराज : अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के मुखिया का चयन अब जितना कठिन है उससे भी बड़ी चुनौती दिवंगत महंत नरेंद्र गिरि के उत्तराधिकारी के सामने यह रहेगी श्री मठ बाघम्बरी गद्दी और निरंजनी अखाड़ा की अरबों रुपये की संपत्ति की रखवाली कैसे हो। भारद्वाजपुरम अल्लापुर में स्थित मठ से लेकर प्रयागराज में जगह-जगह कीमती जमीनें, आसपास के जिलों में मठ और निरंजनी अखाड़ा की संपत्ति, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश समेत देश के कई अन्य राज्यों में भी आश्रम और जमीनें इतनी हैं जिनकी कीमत आठ से 10 अरब रुपये होने का अनुमान है। महंत नरेंद्र गिरि की मृत्यु के बाद अब उनके उत्तराधिकार पर सभी 13 अखाड़ों को निर्णय लेना है। यह बात अलग है कि मामले की सीबीआइ जांच के चलते उत्तराधिकारी चयन की प्रक्रिया को टाला गया है लेकिन भविष्य में जो भी नया मुखिया होगा उसके लिए डगर काफी कठिन होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि श्री मठ बाघम्बरी गद्दी और निरंजनी अखाड़ा के पास संपत्ति अथाह है। आनंद गिरि व महंत नरेंद्र गिरि के बीच विवाद की जड़ भी संपत्ति ही रही। संपत्ति के बारे में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण लोगों की मानें तो प्रयागराज में ही अलग-अलग क्षेत्रों में 300 करोड़ से अधिक की संपत्ति है। झूंसी, करछना, मेजा, कौशांबी में भी जमीनें हैं। श्री मठ बाघम्बरी गद्दी ही करीब सात बीघे जमीन पर है। आलीशान गेस्ट हाउस, फार्महाउस, लग्जरी गाड़ियां, स्वामी विचारानंद संस्कृत महाविद्यालय, गोशाला, निरंजनी अखाड़े की उज्जैन में ढाई सौ बीघा जमीन, नासिक में करीब 100 बीघा जमीन, राजस्थान के जयपुर में जमीन, बड़ोदरा में करीब 50 बीघा जमीन, हरिद्वार स्थित निरंजनी अखाड़े का मुख्यालय, दर्जनों छोटे-बड़े मठ व आश्रम और नोएडा में भी आश्रम हैं। इस पूरे साम्राज्य पर नजर रखना, उसका रखरखाव और कहां पर किसी दूसरे की जिम्मेदारी है इसका पता लगाना मुश्किल होगा। नरेंद्र गिरि जैसी पैठ टेढ़ी खीर

दिवंगत महंत नरेंद्र गिरि इतने बड़े साम्राज्य का संचालन चुटकियों में यूं ही नहीं करते थे। उन्होंने दरअसल साधु संन्यासियों से लेकर सत्ता और विपक्षी दलों में भी गहरी पैठ बनाई थी। नामी गिरामी नेताओं, न्यायिक पेशे में महत्वपूर्ण पदों पर आसीन लोगों, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों, समाज के विभिन्न क्षेत्रों में कई महत्वपूर्ण व्यक्तियों से उनका आत्मीय संबंध था। यही वजह थी कि महंत नरेंद्र गिरि सभी के चहेते थे और प्रभाव ऐसा था कि मठ व अखाड़े की संपत्ति पर किसी की गिद्ध ²ष्टि तक नहीं पड़ सकती थी। संपत्ति के रखरखाव और सुरक्षा का सवाल तो दूर, नए मुखिया के लिए इस तरह की सामाजिक जमीन मजबूती से बनाना ही बड़ी बात होगी।

chat bot
आपका साथी