Trains: छठ पूजा पर लोगों को यूुपी-बिहार पहुंचाने के लिए चलेंगी आधा दर्जन त्योहार स्पेशल ट्रेन

छठ पूजा पर ट्रेन में सीट के लिए खींचतान शुरू हो गई है और अधिकांश ट्रेने फुल हो चुकी हैं। इस हालात को देखते हुए उत्तर मध्य रेलवे ने छठ पूजा पर लोगों को उनको घर पहुंचाने के लिए आधा दर्जन त्योहार स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है।

By Ankur TripathiEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 11:29 AM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 11:29 AM (IST)
Trains: छठ पूजा पर लोगों को यूुपी-बिहार पहुंचाने के लिए चलेंगी आधा दर्जन त्योहार स्पेशल ट्रेन
रेलवे ने छठ पूजा पर लोगों को घर पहुंचाने के लिए आधा दर्जन त्योहार स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। छठ पूजा पर घर वापसी के लिए ट्रेन में सीट के लिए खींचतान शुरू हो गई है और अधिकांश ट्रेने फुल हो चुकी हैं। इस हालात को देखते हुए उत्तर मध्य रेलवे ने छठ पूजा पर लोगों को घर पहुंचाने के लिए आधा दर्जन त्योहार स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। इसमें प्रयागराज -आनंदबिहार सुपरफास्ट त्योहार स्पेशल, प्रयागराज-छत्रपति शिवाजी महराज टर्मिनल सुपरफास्ट, पटना पुणे छठ पूजा त्योहार विशेष, बरौनी लाेकमान्य तिलक छठ पूजा स्पेशल, गोरखपुर-एरनाकुलम-गोरखपुर पूजा विशेष, हैदराबाद-गोरखपुर सुपरफास्ट शामिल हैं।

प्रयागराज –छत्रपति शिवाजी महाराज (ट.) सुपरफास्ट त्योहार विशेष (01925)

गाड़ी नंबर 01925 प्रयागराज से 28 अक्टूबर गुरूवार को शाम 6:30 पर चलेगी और अगले दिन शाम 4:35 पर छत्रपति शिवाजी महाराज (ट.) पहुंचेगी।

प्रयागराज –आनंद विहार (ट.) सुपरफास्ट त्योहार विशेष (01907/01908)

गाड़ी नंबर 01907 प्रयागराज से 6 व 7 नवंबर को रात 9 बजे और अगले दिन सुबह 7 बजे आनंद विहार (ट.) पहुंच जायेगी। वापसी में यह ट्रेन गाड़ी नंबर 01908 बनकर 7 व 8 नवंबर को रात्रि 9 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 6:46 पर प्रयागराज पहुंचेगी।

पटना-पुणे छठ पूजा त्योहार विशेष ट्रेन (03381/03382)

गाड़ी नंबर 03381 पटना से 12 नवंबर शुक्रवार को सुबह दस बजकर 40 मिनट पर चलेगी और छेवकी रेलवे स्टेशन पर 5:20 पर पहुंचेगी । 10 मिनट ठहराव के बाद 5:25 पर रवाना होगी और अगले दिन 6:50 पर पुणे पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी नंबर 03382 बनकर पुणे से 14 नवंबर को 5:30 पर चलेगी और अगले दिन सुबह 6 बजे छेवकी रेलवे स्टेशन पहुंचेगी, यहां 5 मिनट ठहराव के बाद 6 बजकर 5 मिनट पर रवाना होगी और दोपहर 12 बजे पटना पहुंच जायेगी।

बरौनी –लोकमान्य तिलक छठ पूजा त्योहार विशेष (05297/05298)

गाड़ी नंबर 05297 बरौनी से 13 नवंबर शनिवार को शाम 4:30 पर चलेगी और अगले दिन छेवकी रेलवे स्टेशन पर सुबह 8:35 पर पहुंचेगी । 5 मिनट ठहराव के बाद 8:40 पर रवाना होगी और अगले दिन 11 बजे लोकमान्य तिलक पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी नंबर 05298 बनकर लोकमान्य तिलक से 15 नवंबर सोमवार को दोपहर 12:15 पर चलेगी और अगले दिन दोपहर 12:30 बजे छेवकी रेलवे स्टेशन पहुंचेगी, यहां 5 मिनट ठहराव के बाद 12:30 पर रवाना होगी और अगले दिन 5 बजे बरौनी पहुंचेगी।

हैदराबाद -गोरखपुर सुपरफास्ट पूर्ण आरक्षित विशेष गाड़ी(02575/02576)

गाड़ी नंबर 02575, 5 नवंबर को हैदराबाद से गोरखपुर के लिए और 7 नवंबर को गोरखपुर से हैदराबाद के लिए चलेगी।

गोरखपुर-एरनाकुलम-गोरखपुर पूजा विशेष (गाड़ी सं. 05303/05304 )

गाड़ी नंबर 05303 गोरखपुर से 30 अक्टूबर, 6 नवंबर व 13 नवंबर यानि प्रत्येक शनिवार को सुबह साढ़े 8 बजे चलेगी और सोमवार को 11 बजे दोपहर एरनाकुलम पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन गाड़ी नंबर 05304 बनकर एरनाकुल से 1 नवंबर, 8 नवंबर व 15 नवंबर यानि प्रत्येक सोमवार को रात्रि 11:55 पर चलेगी और गुरूवार को सुबह 8:40 पर गोरखपुर पहुंचेगी।

chat bot
आपका साथी