इलाहाबाद विश्वविद्यालय : स्नातक परीक्षा के प्रवेशपत्र वेबसाइट पर अपलोड

इलाहाबाद विश्वविद्यालय और उससे संबद्ध महाविद्यालय के विद्यार्थी अपना प्रवेशपत्र वेबसाइट पर देख सकते हैं। स्‍नातक परीक्षाओं के प्रवेशपत्र वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 11:30 AM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 11:30 AM (IST)
इलाहाबाद विश्वविद्यालय : स्नातक परीक्षा के प्रवेशपत्र वेबसाइट पर अपलोड
इलाहाबाद विश्वविद्यालय : स्नातक परीक्षा के प्रवेशपत्र वेबसाइट पर अपलोड

प्रयागराज : इलाहाबाद विश्वविद्यालय व संघटक 11 महाविद्यालयों में स्नातक परीक्षा बीए, बीएससी, बीकॉम भाग एक, दो व तीन से संबधित प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। संबंधित छात्र-छात्राएं अपने नामांकन संख्या के अनुसार प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है।

बीएड, एमएड आदि के विद्यार्थी भी दें ध्यान

इसके साथ ही बीएड, एमएड, बीवोक, एमवोक, एमबीए, एमबीए आरडी, एमपीएड द्वितीय सेमेस्टर सत्र 2017-18 की द्वितीय परीक्षा के लिए अर्ह छात्र-छात्राएं 22 फरवरी से आठ मार्च 2019 तक अपने आवेदन पत्र एवं शुल्क संबंधित इकाई/विभागों में जमा करें। इसी तरह बीटेक द्वितीय, चतुर्थ व छठें सेमेस्टर सत्र 2017-18 की द्वितीय परीक्षा के लिए अर्ह छात्र-छात्राएं 22 फरवरी से आठ मार्च 2019 तक अपने आवेदन पत्र एवं शुल्क जमा करें।

संबंधित विभागों में छात्र-छात्राएं जमा करें आवेदन पत्र

बीसीए, बीएफए, एमसीए, बीए इन मीडिया स्टडी व बीए इन फैशन डिजाइन द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर सत्र सत्र 2017-18 की द्वितीय परीक्षा के अर्ह छात्र-छात्राएं 22 फरवरी से आठ मार्च 2019 तक अपने आवेदन पत्र एवं शुल्क संबंधित विभागों में जमा करें। बीएड, एमएड, बीवोक, एमवोक, एमबीए, एमबीएआरडी , बीएफए, एमएफए, एमपीएड बीसीए, एमसीए, बीए इन मीडिया स्टडी एवं बीए इन फैशन डिजाइन, द्वितीय, चतुर्थ एवं छठां सेमेस्टर सत्र 2018-19 के भूतपूर्व अर्ह छात्र-छात्राएं 22 फरवरी से आठ मार्च तक अपने आवेदन पत्र व शुल्क जमा करें। बीपीए प्रथम एवं द्वितीय वर्ष, म्यूज तृतीय वर्ष, बीपीई तृतीय वर्ष व बीएफए चतुर्थ वर्ष सत्र 2018-19 के भूतपूर्व अर्ह  छात्र-छात्राएं 22 से आठ मार्च तक अपने आवेदन पत्र एवं शुल्क संबंधित इकाई या विभाग में जमा करें।

chat bot
आपका साथी