प्रयागराज के ट्रेन यात्रियों के लिए अच्छी खबर, ​​​​​आज से चलेगी गंगा गोमती व लखनऊ इंटरसिटी

संगमनगरी से कुंडा ऊंचाहार रायबरेली होते हुए रोजाना लखनऊ जाने वाले लोगों की संख्या काफी है। ज्यादातर लोगों की पहली पसंद गंगा गोमती एक्सप्रेस और लखनऊ इंटरसिटी है। रायबरेली में रेलवे ट्रैक का दोहरीकरण व अन्य काम के चलते ये गाडिय़ां नहीं चल रही थीं।

By Ankur TripathiEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 06:40 AM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 06:40 AM (IST)
प्रयागराज के ट्रेन यात्रियों के लिए अच्छी खबर, ​​​​​आज से चलेगी गंगा गोमती व लखनऊ इंटरसिटी
कई दिनों से दोनों ट्रेनों का परिचालन था बंद, रोजाना बड़ी संख्या में लोग आते-जाते हैं लखनऊ

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। प्रयागराज और लखनऊ के बीच नियमित तौर पर सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। बुधवार से गंगा गोमती एक्सप्रेस और लखनऊ इंटरसिटी स्पेशल अपने निर्धारित समय पर चलेगी। इन दो ट्रेनों के चलने से प्रयागराज से रायबरेली और लखनऊ जाने वाले लोगों को खासी सहूलियत हो जाएगी। कोरोना काल में देश भर में तमाम ट्रेनों का संचालन बंद करने पर लोगों को लंबी दूरी की यात्रा के लिए बेहद मुसीबत झेलनी पड़ी थी। ज्यादा मुश्किल की बात यह रही कि इस दौरान बसों का भी संचालन नहीं हो रहा था। ऐसे में लोगों को हो रही परेशानी का केवल अंदाजा लगाया जा सकता है। कोई जरूरी काम हो तो पता चले कि ट्रेन भी ठप है और बस भी कुछ ही चलने की वजह से फुल जा रही हैं। ऐसे में लोगों ने पिछले डेढ़ साल के दौरान एक शहर से दूसरे शहर के लिए आवाजाही में खासी दिक्कतों का सामना किया है।

दैनिक यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही थी

संगमनगरी से कुंडा, ऊंचाहार, रायबरेली होते हुए रोजाना लखनऊ जाने वाले लोगों की संख्या काफी है। ज्यादातर लोगों की पहली पसंद गंगा गोमती एक्सप्रेस और लखनऊ इंटरसिटी है। रायबरेली में रेलवे ट्रैक का दोहरीकरण व अन्य काम के चलते ये गाडिय़ां नहीं चल रही थीं। लखनऊ इंटरसिटी 11 अगस्त से और गंगा गोमती एक्सप्रेस का संचालन एक सितंबर से बंद था। इसलिए लखनऊ आने-जाने वाले यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही थी। मजबूरी में रोडवेज से सफर करना उन्हें महंगा पड़ रहा था। जिसका किराया काफी भारी पड़ रहा था।

प्रयागराज-लखनऊ रेल मार्ग पर काम पूरा

प्रयागराज संगम के स्टेशन अधीक्षक अवधेश मणि पाठक का कहना है कि प्रयागराज-लखनऊ रेलमार्ग पर काम पूरा कर लिया गया है। बुधवार से गंगा-गोमती एक्सप्रेस और लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय पर चलेगी। दोनों ट्रेनों के परिचालन से लखनऊ तक सफर करने वाले यात्रियों को काफी सुविधा होगी।

chat bot
आपका साथी