Gold and Silver rate: सोने का रेट फिर आया नीचे, चांदी का दाम है फिलहाल स्थिर

पिछले सप्ताह शुक्रवार 16 जुलाई को सोने का दाम 49500 रुपये प्रति 10 ग्राम था। चांदी की कीमत 70 हजार रुपये किलो रही। सप्ताह के शुरुआत की कीमतों पर गौर करें तो सोमवार 12 जुलाई को सोने की कीमत 49300 रुपये और चांदी का रेट 69500 रुपये किलो था।

By Ankur TripathiEdited By: Publish:Thu, 22 Jul 2021 08:08 AM (IST) Updated:Thu, 22 Jul 2021 11:08 AM (IST)
Gold and Silver rate: सोने का रेट फिर आया नीचे, चांदी का दाम है फिलहाल स्थिर
दो दिन स्थिर रहने के बाद सोने का रेट फिर नीचे आ गया।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। इस हफ्ते के शुरूआती दो दिन स्थिर रहने के बाद सोने का रेट फिर नीचे आ गया।। मंगलवार की तुलना में बुधवार को सोने का रेट 200 रुपये प्रति 10 ग्राम घट गया। चांदी की कीमत स्थिर रही। मंगलवार 20 जुलाई को सोने का रेट 49500 रुपये प्रति 10 ग्राम था। बुधवार को सोने का रेट 49300 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। चांदी का रेट बुधवार को भी मंगलवार के जितना 69200 रुपये किलो रहा। सोमवार 19 जुलाई को चांदी का रेट 69700 रुपये किलो था।

जारी है दाम में उतार चढ़ाव

पिछले सप्ताह की बात करें तो शुक्रवार 16 जुलाई को सोने का दाम 49500 रुपये प्रति 10 ग्राम था। चांदी की कीमत 70 हजार रुपये किलो रही। सप्ताह के शुरुआत की कीमतों पर गौर करें तो सोमवार 12 जुलाई को सोने की कीमत 49300 रुपये और चांदी का रेट 69500 रुपये किलो था। मंगलवार 13 जुलाई को सोने का रेट 49500 रुपये और चांदी का रेट 71 हजार रुपये किलो था। बुधवार 14 जुलाई को सोने का रेट 49500 प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत 70 हजार रुपये किलो थी। गुरुवार 15 जुलाई को सोने का रेट 50 हजार और चांदी की कीमत 70500 रुपये किलो थी। उसके पहले के सप्ताह में सोमवार पांच जुलाई को सोने का रेट 49250 और चांदी की कीमत 71500 रुपये किलो थी। मंगलवार छह जुलाई को सोने की कीमत 48900 और चांदी का रेट 71200 रुपये किलो था। बुधवार सात जुलाई को सोने का रेट 48500 और चांदी की कीमत 71500 रुपये किलो थी। गुरुवार आठ जुलाई को सोने का रेट 49300 और चांदी की कीमत 70800 रुपये किलो थी। इसी प्रकार नौ जुलाई शुक्रवार को सोने का दाम 49500 और चांदी का रेट 70500 रुपये किलो था।

chat bot
आपका साथी