Business News Prayagraj : सोने और चांदी के रेट में फिर आया उछाल

पिछले सप्ताह शनिवार को सराफा बाजार बंद होने पर उसके पहले वाले सप्ताह की तुलना में इन दोनों धातुओं की कीमतों में गिरावट दर्ज हुई थी। सोमवार को सोने का रेट 50900 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट 66 हजार रुपये किलो हो गया।

By Ankur TripathiEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 04:37 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 04:37 PM (IST)
Business News Prayagraj :  सोने और चांदी के रेट में फिर आया उछाल
सोमवार को सोने का रेट 50900 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट 66 हजार रुपये किलो हो गया।

प्रयागराज, जेएनएन। पिछले दो दिनों के दौरान सोने और चांदी की कीमतों में फिर उछाल आया है। सोने की कीमत में सौ रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के रेट में भी पांच सौ रुपये किलो का इजाफा हुआ है। पिछले सप्ताह शनिवार को सराफा बाजार बंद होने पर उसके पहले वाले सप्ताह की तुलना में इन दोनों धातुओं की कीमतों में गिरावट दर्ज हुई थी। सोमवार को सोने का रेट 50900 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट 66 हजार रुपये किलो हो गया।  

सोमवार को बाजार खुलने पर दिखी तेजी

एक पखवाड़ा पहले के शनिवार को सोने की कीमत 51 हजार 500 प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत 67000 किलो थी जो उसके पहले के शनिवार को सोने की कीमत 51500 प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत 66 हजार रुपए किलो थी। हालांकि, पखवाड़ा भर पहले वाले मंगलवार को सोने की कीमत 200 बढ़कर 51700 प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत 1000 बढ़कर 67000 किलो हो गई थी। दो दिन बाद यानी गुरुवार को सोने की कीमत में फिर वृद्धि हुई थी। लेकिन, तीन दिन में सोने का रेट करीब 900 घटकर पिछले शनिवार को सराफा बाजार बंद होने पर 51500 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया था। एक सप्ताह बाद इस शनिवार को जब बाजार बंद हुआ था तो सोने का रेट 50800 और चांदी 65500 रुपये किलो हो गया था। रविवार को सराफा बाजार बंद था।

सोमवार को बाजार के खुलने पर सोने की कीमत में 100 और चांदी के रेट में पांच सौ रुपये की वृद्धि हो गई। बता दें कि लॉकडाउन के दौरान सोना अपने रिकॉर्ड स्तर 57000 प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत 67000 किलो पहुंच गई थी। प्रयाग सराफा व्यापार मंडल के अध्यक्ष कुलदीप सोनी का कहना है कि इन धातुओं की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार की तेजी और मंदी पर निर्भर करती है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी आने पर रेट बढ़ जाते हैं और गिरावट होने पर रेट घट जाते हैं।

chat bot
आपका साथी