Gold Rate Today: सोने की कीमत में आया उछाल लेकिन चांदी के दाम में दर्ज की गई कमी

Gold and Silver rate शुरुआती दो दिनों में लगातार गिरावट होने के बावजूद बुधवार को पीली धातु के रेट में उछाल हुआ। चांदी के दाम में कमी दर्ज की गई। बुधवार को मंगलवार की तुलना में सोने के रेट में साढ़े पांच सौ रुपये प्रति 10 ग्राम की वृद्धि हुई।

By Ankur TripathiEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 01:03 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 04:22 PM (IST)
Gold Rate Today: सोने की कीमत में आया उछाल लेकिन चांदी के दाम में दर्ज की गई कमी
शुरुआती दो दिनों में सोने की कीमतों में लगातार गिरावट के बावजूद बुधवार को पीली धातु के रेट में उछाल

प्रयागराज, जेएनएन। इस सप्ताह के शुरुआती दो दिनों में सोने की कीमतों में लगातार गिरावट होने के बावजूद बुधवार को पीली धातु के रेट में उछाल हुआ। चांदी के दाम में कमी दर्ज की गई। बुधवार को मंगलवार की तुलना में सोने के रेट में साढ़े पांच सौ रुपये प्रति 10 ग्राम की वृद्धि हुई। सोने का रेट चढ़कर 49700 रुपये हो गया। चांदी के रेट में चार सौ रुपये की कमी हुई। चांदी का दाम घटकर 72600 रुपये किलो रहा। मंगलवार सोने का रेट 49150 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट 73000 रुपये किलो था। सोमवार को सोने का दाम 49900 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट 72000 रुपये किलो था।

लगातार ऊपर नीचे हो रहा है दाम

अगर गत सप्ताह की बात करें तो सोमवार को सोने का रेट 50500 और चांदी का दाम 73000 रुपये किलो हो गया था। मंगलवार को दोनों धातुओं के रेट स्थिर हो गए थे। बुधवार को सोने के रेट में दो सौ रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के दाम में डेढ़ हजार रुपये किलो की कमी दर्ज हुई थी। इससे सोने का रेट घटकर 50300 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का दाम 71500 रुपये किलो हो गया था। गुरुवार को सोने का दाम 50100 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट 73000 रुपये किलो था। शुक्रवार को सोने का दाम 50100 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का मूल्य 73700 रुपये किलो था। प्रयाग सराफा व्यापार मंडल के अध्यक्ष कुलदीप सोनी का कहना है कि सोने और चांदी का रेट अंतरराष्ट्रीय बाजार पर निर्भर होने के कारण उतार-चढ़ाव का सिलसिला बना रहता है।

chat bot
आपका साथी