Gold and Silver Price: पिछले सप्ताह सोने का दाम चढऩे के बाद अब फिर टूटा, जाने प्रयागराज में सराफा बाजार का हाल

Gold and Silver Price सोमवार को सोने का रेट शनिवार की तुलना में घटकर 47500 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। जबकि चांदी का रेट यथावत रहा। शनिवार को सोने का दाम 48500 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट 68500 रुपये किलो था।

By Rajneesh MishraEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 01:08 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 01:08 PM (IST)
Gold and Silver Price: पिछले सप्ताह सोने का दाम चढऩे के बाद अब फिर टूटा, जाने प्रयागराज में सराफा बाजार का हाल
सोने का दाम लगातार बढ़ रहा था लेकिन एक बार फिर भाव गिरने से सराफा बाजार में रौनक बढ़ी है।

प्रयागराज,जेएनएन। पिछले सप्ताह सोने की कीमतों में तीन-चार दिनों तक लगातार तेजी दर्ज की गई थी। इससे इस सप्ताह में सोने का रेट 50 हजारी तक पहुंचने के आसार बढ़ गए थे लेकिन, सप्ताह के पहले दिन सोमवार को ही सोना एक हजार रुपये प्रति 10 ग्राम टूट गया। सोमवार को सोने का रेट शनिवार की तुलना में घटकर 47500 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। जबकि चांदी का रेट यथावत रहा। शनिवार को सोने का दाम 48500 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट 68500 रुपये किलो था। 

68 हजार के पार चला गया था चांदी का भाव

पिछले सप्ताह बुधवार और गुरुवार को सोने के रेट में बढ़ोत्तरी दर्ज हुई थी। इससे सोमवार को सोने का दाम 47100 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट 65500 रुपये किलो हो गया था। मंगलवार को सोने का रेट 46300 और चांदी का रेट 65500 रुपये हो गया था। बुधवार को भी सोने का रेट चढ़कर 47850 रुपये प्रति 10 ग्राम और गुरुवार को 48500 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया था। जबकि चांदी का दाम क्रमश: 68000 और 68600 रुपये किलो था। शुक्रवार को सोने का दाम स्थिर था लेकिन, शुक्रवार को चांदी की कीमत सौ रुपये टूटकर 68500 रुपये किलो हो गई थी। शनिवार को सोने और चांदी का रेट यथावत था। रविवार को सराफा बाजार बंद था।

अंरराष्‍ट्रीय बाजार पर निर्भर है सोने चांदी का भाव

सोमवार को बाजार के खुलने पर रेट में कमी दर्ज हुई। बता दें कि सोने और चांदी का रेट अंतरराष्ट्रीय बाजार की तेजी और नरमी पर निर्भर होने के कारण उतार-चढ़ाव का सिलसिला बना रहता है।

chat bot
आपका साथी