Gold and Silver Prices: धनतेरस व दीपावली में सोने की कीमत 50 हजार से पार करने की उम्‍मीद

Gold and Silver Prices सोने का रेट बढ़ते हुए 49500 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया है। दशहरा बीत चुका है अब धनतेरस और दीपावली का पर्व आने वाला है। ऐसे में सोने का भाव बढ़ रहा है। सोने का रेट 50 हजार रुपये पार करने की उम्‍मीद है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 07:46 AM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 07:46 AM (IST)
Gold and Silver Prices: धनतेरस व दीपावली में सोने की कीमत 50 हजार से पार करने की उम्‍मीद
त्‍योहारी सीजन में सोने का रेट बढ़ रहा है। सराफा कारोबारियों को धनतेरस, दीपावली पर कीमत बढ़ने की उम्‍मीद है।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। त्योहारी सीजन में सोने ने तेजी का रुख पकड़ लिया है। इससे अब सोना 50 हजारी होने के करीब पहुंच गया है। उम्‍मीद जताई जा रही है कि सोना जल्द ही 50 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम का आंकड़ा छू लेगा। धनतेरस और दीपावली तक सोने का रेट 50 हजार का आंकड़ा पार भी कर सकता है। सोने के कारोबारियों का भी ऐसा मानना है।

अभी सोने का रेट 49500 रुपये पहुंच गया है

सोने का रेट बढ़ते हुए 49500 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया है। गुरुवार को सोने का दाम 49500 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया था। शुक्रवार 15 अक्टूबर को दशहरा था। शनिवार को दाम में तेजी होने के आसार हैं। गुरुवार को चांदी का रेट दो 64000 रुपये किलो था। सोमवार 11 अक्टूबर को सोने का रेट 48300 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट 63500 रुपये, मंगलवार 12 अक्टूबर को सोने की कीमत सोने का रेट 48700 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत 63500 रुपये किलो, बुधवार 13 अक्टूबर को सोने का रेट 49200 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट 64200 रुपये किलो था।

पिछले सप्‍ताह सोने-चांदी की कीमत

पिछले सप्ताह की बात करें तो सोमवार चार अक्टूबर को सोने का रेट 48000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट 61800 रुपये किलो था। मंगलवार पांच अक्टूबर को सोने का दाम 48100 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट 62300 रुपये, बुधवार छह अक्टूबर को सोने का रेट 48300 और चांदी की कीमत 62800 रुपये किलो थी। गुरुवार सात अक्टूबर को सोने का रेट 48300 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट 62800 रुपये किलो था। शुक्रवार आठ अक्टूबर को सोने का रेट 48200 और चांदी की कीमत 62200 रुपये किलो थी। शनिवार नौ अक्टूबर को सोने का रेट 48200 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत 63300 रुपये किलो थी।

जानें, दो सप्ताह पूर्व इन धातुओं का क्या था रेट

करीब दो सप्ताह पहले इन दाेनों धातुओं की कीमतों पर नजर दौड़ाएं तो सोमवार 27 सितंबर को सोने का रेट 47800 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट 62350 रुपये किलो, मंगलवार 28 सितंबर को सोने का रेट 48800 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का दाम 62200 रुपये किलो था। बुधवार 29 सितंबर को सोने का रेट 47700 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत 60700 रुपये किलो थी। गुरुवार 30 सितंबर को सोने का रेट 47500 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट 61 हजार रुपये किलो, शुक्रवार एक अक्टूबर को सोने का रेट 48100 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत 61500 रुपये किलो थी।

chat bot
आपका साथी