Gold and Silver Price: सराफा बाजार में चांदी 70 हजारी होने को थी बेकरार, यह आंकड़ा छू न सकी

Gold and Silver Price इस सप्‍ताह सोने और चांदी के रेट में उतार-चढ़ाव बना रहा। प्रयाग सराफा व्यापार मंडल के अध्यक्ष कुलदीप सोनी का कहना है कि सहालग अथवा कोई त्योहार न होने के कारण सोने और चांदी की कीमतों में ज्यादा तेजी हाल के दिनों में नहीं हुई।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 01:51 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 01:51 PM (IST)
Gold and Silver Price: सराफा बाजार में चांदी 70 हजारी होने को थी बेकरार, यह आंकड़ा छू न सकी
सहालग व त्योहार न होने से सोने और चांदी की कीमतों में ज्यादा तेजी हाल के दिनों में नहीं हुई।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। सराफा बाजार में पिछले सप्ताह चांदी 70 हजारी होने को बेहद बेकरार थी। हालांकि यह आंकड़ा छू नहीं सकी। सोना भी 50 हजार के आंकड़े काे छू नहीं सका। दोनों धातुओं के रेट पर नियंत्रण रहा। इन धातुओं की कीमतों में थोड़ा उतार-चढ़ाव होता रहा मगर ज्यादा तेजी का रुख देखने को नहीं मिला। 19 जुलाई सोमवार को चांदी का रेट 69700 रुपये किलो और सोने का दाम 49500 रुपये प्रति 10 ग्राम, 20 जुलाई मंगलवार को चांदी का रेट 69200 रुपये किलो और सोने का रेट 49500 रुपये प्रति 10 ग्राम था। 

बुधवार 21 जुलाई को सोने का रेट 49300 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट 69200 रुपये किलो था। गुरुवार 22 जुलाई को सोने का दाम 49000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट 69000 रुपये किलो हो गया था। शुक्रवार 23 जुलाई को सोने का रेट 49500 और चांदी का दाम 69700 रुपये किलो था। इस शुक्रवार को सोने का रेट 49850 रुपये और चांदी की कीमत गुरुवार के जितना ही 69 हजार रुपये किलो रही। गुरुवार को सोने का रेट 49500 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत 69 हजार रुपये किलो थी।

बुधवार को सोने का रेट 49250 रुपये और चांदी का रेट 68800 रुपये किलो था। मंगलवार को सोने का रेट 49400 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट 68800 रुपये किलो था। जबकि सोमवार 26 जुलाई को सोने का दाम 49200 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का दाम 69 हजार रुपये किलो था।

प्रयाग सराफा व्यापार मंडल के अध्यक्ष कुलदीप सोनी का कहना है कि सहालग अथवा कोई त्योहार न होने के कारण सोने और चांदी की कीमतों में ज्यादा तेजी हाल के दिनों में नहीं हुई।

chat bot
आपका साथी