Gold and Silver Price: इस पखवाड़े सोना ने एक बार 50 हजार का आंकड़ा छुआ, चांदी दो बार हुई 70 हजारी

Gold and Silver Price इस सप्ताह में सोमवार 19 जुलाई को सोने का रेट 49500 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट 69700 रुपये किलो था। मंगलवार 20 जुलाई को सोने का रेट 49500 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट 69200 रुपये किलो था।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 02:05 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 02:05 PM (IST)
Gold and Silver Price: इस पखवाड़े सोना ने एक बार 50 हजार का आंकड़ा छुआ, चांदी दो बार हुई 70 हजारी
सराफा बाजार में इस पखवाड़े सोने और चांदी के रेट में उतार-चढ़ाव रहा।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। आज हम जानते हैं कि इस माह के एक पखवाड़े में सोने और चांदी का क्‍या रेट रहा। एक पखवाड़े में सोने का रेट सिर्फ एक बार 50 हजार के आंकड़े को छू पाया। बाकी दिनों में सोने का रेट इससे नीचे ही रहा। इस सप्ताह सोने का दाम गिरकर 49 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास सिमटा रहा। अब चांदी की बात करते हैं। एक पखवाड़े में चांदी की कीमत दो बार ही 70 हजार तक पहुंची। शेष दिनों में चांदी की कीमत भी 69 हजार रुपये किलो के करीब रही।

दो सप्‍ताह में जानें सोने-चांदी का रेट

पिछले सप्ताह में 15 जुलाई गुरुवार को सोने का रेट 50 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत 70500 रुपये किलो थी। 16 जुलाई शुक्रवार को भी चांदी की कीमत 70 हजार रुपये किलो हो गई थी। इस सप्ताह में सोमवार 19 जुलाई को सोने का रेट 49500 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट 69700 रुपये किलो था। मंगलवार 20 जुलाई को सोने का रेट 49500 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट 69200 रुपये किलो था। बुधवार को सोने का रेट 49300 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट 69200 रुपये किलो रहा। गुरुवार को सोने का दाम 49000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट 69000 रुपये किलो रहा। शुक्रवार को सोने का रेट 49 हजार 200 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत 69 हजार रुपये किलो रही।

इस सप्‍ताह के शुरू के दो दिन सोना स्थिर रहा

सप्ताह के शुरुआती दो दिनों सोमवार और मंगलवार को सोने की कीमतें स्थिर रहीं। बुधवार और गुरुवार को दाम में गिरावट हुई थी। हालांकि शुक्रवार को रेट फिर चढ़ गया था। पिछले सप्ताह की बात करें तो सोमवार 12 जुलाई को सोने की कीमत 49300 रुपये और चांदी का रेट 69500 रुपये किलो था। मंगलवार 13 जुलाई को सोने का रेट 49500 रुपये और चांदी का रेट 71 हजार रुपये किलो था। बुधवार 14 जुलाई को सोने का रेट 49500 प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत 70 हजार रुपये किलो थी। शुक्रवार 16 जुलाई को सोने की कीमत 49500 रुपये प्रति 10 ग्राम थी।

chat bot
आपका साथी