Gold and Silver Price: चांदी पिछला रेकार्ड तोडने की ओर अग्रसर, सोने की कीमत 49 हजार रुपये पहुंची

Gold and Silver Price बुधवार की तुलना में गुरुवार को सोने की कीमत में 800 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के दाम में 500 रुपये किलो की बढ़ोतरी हुई। बुधवार को सोने का रेट 48200 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का दाम 68700 रुपये किलो था।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 09:33 AM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 01:51 PM (IST)
Gold and Silver Price: चांदी पिछला रेकार्ड तोडने की ओर अग्रसर, सोने की कीमत 49 हजार रुपये पहुंची
कोरोना वायरस का असर सराफा बाजार पर भी पड़ा है। सोने, चांदी की कीमत बढ़ गई है।

प्रयागराज, जेएनएन। कोरोना वायरस महामारी के कारण उत्पन्न हालात की वजह से सोने और चांदी की कीमतों में गुरुवार को तेज उछाल आया। लंबे समय बाद सोना ने 49 हजार के आंकड़े को छुआ। चांदी भी 69 हजारी हो गई। चांदी तो रिकार्ड तोडऩे की तरफ अग्रसर है।

बुधवार की तुलना में गुरुवार को सोने की कीमत में 800 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के दाम में 500 रुपये किलो की बढ़ोतरी हुई। बुधवार को सोने का रेट 48200 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का दाम 68700 रुपये किलो था।

जनवरी में सोना 50 हजार तक पहुंच गया था

सोने का रेट जनवरी महीने में 50 हजार रुपये के आंकड़े को छुआ था। उसके बाद सोने की कीमतों में कमी होने लगी थी। हाल में सोने का दाम 46 से 48 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास बना रहा। गुरुवार को सोने का रेट उछाल मारकर 49 हजारी हो गया। चांदी में भी इतनी तेजी नहीं आई थी। इन दोनों धातुओं में वृद्धि की वजह कोरोना के कारण बाजार में उत्पन्न हालात माने जा रहे हैं।

पिछले दिनों सोने और चांदी का यह था रेट

बता दें कि सोमवार को सोने की कीमत 46500 और चांदी का रेट 68500, मंगलवार को सोने का रेट 48500 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का दाम 68500 रुपये किलो था। अगर पिछले सप्ताह में इन दोनों धातुओं की कीमतों पर गौर करें तो गत सोमवार को सोने का दाम 47100 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट 65500 रुपये किलो, मंगलवार को सोने का रेट 46300 और चांदी का रेट 65500 रुपये, बुधवार को सोने का रेट 47850 रुपये प्रति 10 ग्राम और गुरुवार को 48500 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया था। चांदी का दाम क्रमश: 68000 और 68600 रुपये किलो था। शुक्रवार को सोने का दाम स्थिर था और चांदी की कीमत 68500 रुपये किलो हो गई थी। शनिवार को सोने और चांदी का रेट यथावत था।

chat bot
आपका साथी