Gold and Silver Price: सोने ने लगाई लंबी छलांग, चांदी के दाम में भी उछाल, जानें- प्रयागराज सराफा बाजार का हाल

Gold and Silver Price सोने का रेट मंगलवार की तुलना में 2350 रुपये चढ़कर 47850 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। चांदी डेढ़ हजार रुपये बढ़कर 68000 रुपये किलो हो गई। मंगलवार को सोने का रेट 46300 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का दाम 65500 रुपये किलो था।

By Rajneesh MishraEdited By: Publish:Thu, 08 Apr 2021 12:26 PM (IST) Updated:Thu, 08 Apr 2021 12:26 PM (IST)
Gold and Silver Price: सोने ने लगाई लंबी छलांग, चांदी के दाम में भी उछाल,  जानें- प्रयागराज सराफा बाजार का हाल
सोने का रेट मंगलवार की तुलना में 2350 रुपये चढ़कर 47850 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।

प्रयागराज,जेएनएन। इस सप्ताह के पहले दिन सोने का रेट गत शनिवार की तुलना में स्थिर रहा। दूसरे दिन सोना थोड़ा नरम पड़ गया था लेकिन तीसरे दिन यानी बुधवार को सोने ने लंबी छलांग लगा दी। सोने के चांदी ने भी उछाल मार दी। सोने का रेट मंगलवार की तुलना में 2350 रुपये चढ़कर 47850 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। चांदी डेढ़ हजार रुपये बढ़कर 68000 रुपये किलो हो गई। मंगलवार को सोने का रेट 46300 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का दाम 65500 रुपये किलो हो गया था।

जाने अभी तक कितना था सोने चांदी का दाम

सोमवार को सोने का दाम 47100 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट 65500 रुपये किलो था। होली के बाद पिछले बुधवार को जब सराफा बाजार खुला था तो सोने और चांदी दोनों की कीमतों में गिरावट दर्ज हुई थी। हालांकि, उसके बाद सोने के रेट में लगातार बढ़ोत्तरी हुई थी। गत बुधवार को सोने का मूल्य 45950 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट 65500 रुपये किलो था। गुरुवार को सोने का दाम चढ़कर 46950 रुपये हो गया था। चांदी की कीमत 65500 रुपये पर स्थिर थी। शुक्रवार को सौ-सौ रुपये चढ़कर सोना और चांदी क्रमश: 47050 और 65600 रुपये में हो गया था। शनिवार को सोने की कीमत में 50 रुपये की वृद्धि हुई थी, रेट चढ़कर 47100 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया था। चांदी का भाव 66500 रुपये किलो था। प्रयाग सराफा व्यापार मंडल के अध्यक्ष कुलदीप सोनी का कहना है कि सोने और चांदी का रेट अंतरराष्ट्रीय बाजार एवं क्रूड आयल के दामों पर निर्भर होने के कारण उतार-चढ़ाव बना रहता है।

chat bot
आपका साथी