Gold and Silver price : दूसरे दिन भी सोने और चांदी का रेट धड़ाम, प्रयागराज के सराफा बाजार में दिखी रौनक

सराफा व्यापार मंडल के अध्यक्ष कुलदीप सोनी का कहना है कि सोने और चांदी की कीमत क्रूड आयल के रेट के साथ ही अंतरराष्ट्रीय बाजार की तेजी और नरमी पर निर्भर करती है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी और गिरावट पर इन दोनों धातुओं की कीमतों में भी वृद्धि होती है।

By Rajneesh MishraEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 01:16 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 05:33 PM (IST)
Gold and Silver price : दूसरे दिन भी सोने और चांदी का रेट धड़ाम, प्रयागराज के सराफा बाजार में दिखी रौनक
Gold and Silver price दोनों धातुओं के दाम में कमी होने से ज्वेलरी खरीदना लोगों को सस्ता पड़ेगा।

प्रयागराज, जेएनएन। सोने और चांदी के रेट में बुधवार को लगातार दूसरे दिन भी गिरावट दर्ज हुई। मंगलवार की तुलना में बुधवार को सोने का रेट रुपये 400 प्रति 10 ग्राम टूटकर रुपये 47000 प्रति 10 ग्राम हो गया। चांदी की कीमत सौ रुपए गिरकर 68700 रुपये किलो हो गई। इससे ज्वेलरी खरीदने वाले लोगों को कुछ सहूलियत मिलेगी। इसका प्रयागराज के सराफा बाजार में देखने को मिला। गुरुवार सुबह सराफा दुकानों पर काफी रौनक रही।

बुधवार को 47 हजार रुपये रहा सोने का भाव

सोमवार को सोने का रेट 47800 रुपये, चांदी की कीमत 69200 रुपये किलो थी। मंगलवार को सोने की कीमत 47400 और चांदी का मूल्य 68800 रुपए किलो थी। जो बुधवार को क्रमश: 47000 और 68700 रुपए हो गया। अगर पिछले सप्ताह की बात करें तो सोमवार को सोने का रेट 49300 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत 68700 रुपये किलो थी। मंगलवार को सोने की कीमत गिरकर 48700, बुधवार को 48500, गुरुवार को घटकर 48450 और शुक्रवार को सोने का मूल्य रुपये 350 टूटकर रुपये 48100 प्रति 10 ग्राम हो गया था। पिछले शुक्रवार को सराफा बाजार बंद होने पर चांदी का रेट रुपये 200 टूटकर रुपये 68800 किलो हो गया था।

दाम कम होने का दुकानों पर दिखा असर

प्रयाग सराफा व्यापार मंडल के अध्यक्ष कुलदीप सोनी का कहना है कि सोने और चांदी की कीमत क्रूड आयल के रेट के साथ ही अंतरराष्ट्रीय बाजार की तेजी और नरमी पर निर्भर करती है। इसलिए अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी और गिरावट होने पर इन दोनों धातुओं की कीमतों में भी वृद्धि और कमी दर्ज की जाती है। रेट कम होने से बाजार में ग्राहकों की संख्‍या बढ़ी।

chat bot
आपका साथी