Gold and Silver Price: दो दिनों से सोने का रेट गिर रहा है, साराफा बाजार में आज भी नरमी के आसार

Gold and Silver Price प्रयाग सराफा व्यापार मंडल के अध्यक्ष कुलदीप सोनी का कहना है कि इन धातुओं की कीमतें क्रूड आयल की तेजी और नरमी एवं अंतरराष्ट्रीय बाजार पर निर्भर करता है। सराफा बाजार में सोने का रेट 300 रुपये प्रति 10 ग्राम कम हुआ। चांदी भी गिरी।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 08:44 AM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 08:44 AM (IST)
Gold and Silver Price: दो दिनों से सोने का रेट गिर रहा है, साराफा बाजार में आज भी नरमी के आसार
फिलहाल तो आभूषण प्रेमियों के लिए अच्‍छी खबर है। वह यह कि सोने का रेट गिरा है।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। सोने का दाम दो दिन स्थिर रहा। इसके बाद से लगातार दो दिनों से सोने के रेट में गिरावट दर्ज की जा रही है। सराफा बाजार में गुरुवार को सोने के कीमत में 300 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज हुई। वहीं चांदी के दाम में भी 200 रुपये किलो की कमी हुई। गुरुवार को सोने का दाम 49000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट 69000 रुपये किलो रहा। बुधवार को सोने का रेट 49300 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट 69200 रुपये किलो रहा।

बुधवार से सोने के रेट हुआ नरम

इस सप्ताह के शुरुआती दो दिनों सोमवार और मंगलवार को सोने की कीमत स्थिर रही। हालांकि बुधवार से सोने के रेट में लगातार कमी दर्ज की जा रही है। इसे देखते हुए सराफा कारोबारियों ने आज यानी शुक्रवार को भी सोने की कीमत में और नरमी के आसार जताए हैं। मंगलवार 20 जुलाई को सोने का रेट 49500 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट 69200 रुपये किलो था, जबकि सोमवार 19 जुलाई को सोने का रेट 49500 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट 69700 रुपये किलो था।

जानें, पिछले सप्‍ताह किस रेट में था सोना-चांदी

पिछले सप्ताह की बात करें तो शुक्रवार 16 जुलाई को सोने का दाम 49500 रुपये प्रति 10 ग्राम था। चांदी की कीमत 70 हजार रुपये किलो रही। सप्ताह के शुरुआत की कीमतों पर गौर करें तो सोमवार 12 जुलाई को सोने की कीमत 49300 रुपये और चांदी का रेट 69500 रुपये किलो था। मंगलवार 13 जुलाई को सोने का रेट 49500 रुपये और चांदी का रेट 71 हजार रुपये किलो था। बुधवार 14 जुलाई को सोने का रेट 49500 प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत 70 हजार रुपये किलो थी। गुरुवार 15 जुलाई को सोने का रेट 50 हजार और चांदी की कीमत 70500 रुपये किलो थी।

क्रूड आयल की तेजी व नरमी पर निर्भर है सोना-चांदी की कीमत

प्रयाग सराफा व्यापार मंडल के अध्यक्ष कुलदीप सोनी का कहना है कि इन धातुओं की कीमतें क्रूड आयल की तेजी और नरमी एवं अंतरराष्ट्रीय बाजार पर निर्भर करता है।

chat bot
आपका साथी