Gold and Silver Price: सोने के रेट में फिर गिरावट, चांदी का भाव स्थिर, जाने कितना है प्रयागराज में दाम

गत शुक्रवार को सोने का मूल्य 48 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का दाम 67500 रुपये किलो था। जबकि पिछले सप्ताह के पहले दिन सोमवार को बाजार खुलने पर सोने का रेट 49100 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 67500 रुपये किलो थी।

By Rajneesh MishraEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 11:51 AM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 11:51 AM (IST)
Gold and Silver Price: सोने के रेट में फिर गिरावट, चांदी का भाव स्थिर, जाने कितना है प्रयागराज में दाम
सोने की कीमत में लगातार गिरावट होने से ज्वेलरी खरीदने वालों को काफी राहत मिलेगी।

प्रयागराज, जेएनएन।  इस सप्ताह लगातार दो दिनों से सोने के रेट में गिरावट हो रही है हुई। मंगलवार को इस महंगी धातु में नरमी होने के साथ बुधवार को भी कमी दर्ज की गई। लेकिन, चांदी की कीमत ठहरी है। मंगलवार की तुलना में बुधवार को सोने के दाम में डेढ़ सौ रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी हुई। जबकि चांदी का मूल्य 68700 रुपये किलो बना रहा। सोने की कीमत में लगातार गिरावट होने से ज्वेलरी खरीदने वालों को काफी राहत मिलेगी।

सोमवार को सोने का दाम था 49300 रुपये प्रति 10 ग्राम

इस सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को सोने का रेट 49300 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का दाम 68700 रुपये किलो था। मंगलवार को सोने रेट गिरकर 48700 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया था। जो बुधवार को टूटकर 48550 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। अगर पिछले सप्ताह में इन दोनों धातुओं की कीमतों की बात करें तो पूरे सप्ताह सोने के रेट में नरमी का रुख रहा। हालांकि, चांदी के दाम में उतार-चढ़ाव हो रहा था।

इस सप्ताह के पहले दिन सोने के रेट में तेजी हुई थी। उसके बाद से लगातार दोनों दिन मूल्य में गिरावट हुई है। गत शुक्रवार को सोने का मूल्य 48 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का दाम 67500 रुपये किलो था। जबकि पिछले सप्ताह के पहले दिन सोमवार को बाजार खुलने पर सोने का रेट 49100 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 67500 रुपये किलो थी। दरअसल, सोने और चांदी की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार की तेजी और नरमी पर होती है। इसलिए अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी होने पर दाम चढ़ जाता है और नरमी होने पर कीमत गिर जाती है।

chat bot
आपका साथी